/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/21/1000401787-2025-06-21-06-09-30.jpg)
मौसम Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। मुरादाबाद के मौसम में आज है बादलों की धमा-चौकड़ी और उमस की मार। सुबह की शुरुआत हुई हल्के बादलों के साथ और जैसे-जैसे दिन चढ़ा, सूरज ने भी झांकने की कोशिश की—but बारिश ने अपना रंग दिखा ही दिया।
तापमान की बात करें तो
दिन में पारा 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जबकि रात में यह गिरकर 28 डिग्री तक जाएगा।
बारिश की संभावना
दोपहर और शाम के बीच हल्की से मध्यम बौछारें पड़ सकती हैं। जो लोग कामकाज या बाजार निकलने का सोच रहे हैं, छाता साथ ले जाना न भूलें।
यह भी पढ़ें: जातीय जनगणना पर बोले मंत्री संजय निषाद यह ऐतिहासिक और साहसिक कदम, पीएम मोदी के आभारी
यह भी पढ़ें: पुलिस कस्टडी के बाद युवक की मौत पर हंगामा, परिजनों ने थर्ड डिग्री का लगाया आरोप
यह भी पढ़ें: खून की कमी बन रही बच्चों की बीमारी की जड़, मुरादाबाद अस्पताल में बढ़ रहे केस
यह भी पढ़ें: ठाकुरद्वारा में नवविवाहिता की संदिग्ध हालात में मौत, ससुरालियों पर हत्या का आरोप
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us