Advertisment

Moradabad: 21 केंद्रों पर आज होगी यूजीसी नेट की परीक्षा, 6 हजार अभ्यर्थी होंगे शामिल

आज जनपद में नीट यूजीसी नेट 2025 की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों ने भीड़ लगनी शुरु हो जाएगी। हालांकि जनपद में नेट यूजीसी परीक्षा के लिए बनाए गए 21 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर दो बजे परीक्षा शुरू हो कर शाम 5 बजे परीक्षा संपन्न होगी।

author-image
Roopak Tyagi
फोटो:यूजीसी नेट

फोटो:यूजीसी नेट

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।आज जनपद में सुबह से ही नेट यूजीसी 2025 की परीक्षा देने वाले परीक्षार्थियों ने भीड़ लगनी शुरु हो जाएगी। हालांकि जनपद में नेट यूजीसी परीक्षा के लिए बनाए गए 21 परीक्षा केंद्रों पर दोपहर दो बजे परीक्षा शुरू हो कर शाम 5 बजे परीक्षा संपन्न होगी। सुरक्षित ढंग से कराने के लिए बनाए गए सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट और परीक्षा की नोडल अधिकारी ने परीक्षा केंद्रों का जायजा शनिवार को ही कर लिया था।

6 हजार परीक्षार्थी होंगे शामिल

रविवार को नीट यूजी की परीक्षा कड़े सुरक्षा के इंतजाम की बीच कराई जाएगी। इसके नेशनल परीक्षा ऐजेंसी के द्वारा जिले पर परीक्षा का नोडल अधिकारी केंद्रीय विद्यालय के प्रधानाचार्य संगीता जैदी काे नियुक्त किया। उन्होंने बताया कि जिले में 21 परीक्षा केंद्रों पर लगभग 6 हजार परीक्षार्थियों के लिए व्यवस्था की गई है। इसके लिए पुलिस ड्यूटी का पर्याप्त इंतजाम किया चाक चौबंद है। सभी सेक्टर मजिस्ट्रेट भी सुबह से ही परीक्षा केंद्रों पर निगरानी रखेंगे।

यह भी पढ़ें:Pehalgam Terror Attack : मुरादाबाद में 22 पाकिस्तानी महिलाओं के 95 बच्चों के भी बच्चे, आधार कार्ड, वोटर कार्ड सब बना

यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: साहब मेरी पत्नी ने अपने प्रेमी से मुझे पिटवाया है,मेरठ जैसी घटना करने की चेतावनी भी दी,पुलिस जांच में जुटी

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment