/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/23/thakurdwara-thana-2025-08-23-09-47-30.png)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद में एक प्रेमी युगल को ग्रामीणों ने बच्चा चोर समझ कर पकड़ लिया इसके बाद पुलिस ने दोनों को ग्रामीणों की घेराबंदी से छुड़ाया l
सेमली में लगे मेला देखने के लिए गये थे दोनों
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के एक गांव का निवासी युवक दूसरे गांव की युवती से प्रेम से संबंध है l प्रेमी युगल बृहस्पतिवार को गांव मलकपुर सेमली में लगे मेला देखने के लिए गये थे l रात होने के कारण युवक बाईक से युवती को अपने बहन के यहाँ राईभूड ले जा रहा था l था रास्ते रात 8:00 बजे ग्रामीणों ने दोनों को बच्चा चोर समझ कर रोक लिया इस पर ग्रामीणों ने उन्हें पकड़ने की कोशिश की तो दोनों भाग का जंगल में स्थित एक गन्ने के खेत में छुप गए वहां के वहां से युवक ने अपने जीजा को फोन करके बुलाया l युवक के जीजा ने लोगों को बहुत समझाते की कोशिश की दोनों उसके यहां ही रह रहे थे लेकिन ग्रामीण नहीं माने उन्होंने दोनों की घेराबंदी कर पुलिस को इसकी सूचना दी इस पर पुलिस मौके पर पहुंची गाने के खेत में छिपी प्रेमी युगल को बाहर निकाल युवती को उसके परिजनों को बुलाकर उसके हवाले कर दिया जबकि युवक और उसके रिश्तेदार को पड़कर पुलिस कोतवाली ले आई दोनों का पुलिस ने शांति भंग करने का चालान कर एसडीएम कोर्ट में पेश किया वहां से दोनों की जमानत हो गई l
यह भी पढ़ें:अवैध ई-कचरा भट्ठों पर प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड का शिकंजा, 37 भट्ठी स्वामियों पर दर्ज हुई, FIR
यह भी पढ़ें:वरिष्ठ नागरिकों ने सामाजिक कुरीतियों को दूर कर समाज सशक्त बनाने का लिया संकल्प
यह भी पढ़ें:एसएसपी ने किया इंस्पेक्टरों का तबादला, तीन थानों में बदलाव
यह भी पढ़ें:नियमों का पाठ पढ़ाने वाले ही कर रहे नियमों की अनदेखी