/young-bharat-news/media/media_files/2025/01/31/7M0h7ozSzKEnaYlOVieU.jpg)
मौसम
आज मुरादाबाद में ना ही बहुत गर्मी पड़ेगी और ना ही बहुत ठंडी रहेगी। दिन भर मौसम सामान्य रहेगा। मुरादाबाद में आज न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रह सकता है।
यह भी पढ़ें: संभल ही नहीं, मुरादाबाद में भी नहीं लगेगा नेजा मेला
मुरादाबाद में कब होगी बारिश और कब निकलेगी धूप? मौसम का हर घंटे कैसा रहेगा हाल? यह सब जानें यंग भारत के साथ। पूरे दिन मुरादाबाद का पारा 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा और हवा की गति 5 किलोमीटर रहेगी।
यह भी पढ़ें:स्मार्ट सिटी के तहत हो रहे निर्माण में जमकर लूट-खसोट
सूर्योदय सुबह 06:18 AM बजे होगा, सूर्यास्त शाम 06:26 PM बजे होगा। मुरादाबाद में 6 दिनों के मौसम का पूर्वानुमान के अनुसार मुरादाबाद में आज बृहस्पतिवार को 33 डिग्री सेल्सियस, कल शुक्रवार को 32 डिग्री सेल्सियस, परसो शनिवार को 32 डिग्री सेल्सियस, रविवार को 33 डिग्री सेल्सियस, सोमवार को तापमान 33 डिग्री सेल्सियस और मंगलवार को तापमान 35 डिग्री सेल्सियस तक रहने का अनुमान है। हवा में हल्की नमी रहेगी और हवा की रफ्तार धीमी रह सकती है।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नए सत्र की तैयारी तेज, बैग के दामों में 40 से 50 रुपए की हुई बढ़ोतरी