/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/fgfdg-2025-09-24-13-57-54.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद के निवासियों के लिए एक अच्छी खबर है। दिवाली से पहले शहर को तीन नए थानों की सौगात मिलने की उम्मीद है। मझोला क्षेत्र की जयंतीपुर पुलिस चौकी, सिविल लाइंस के अगवानपुर और नया मुरादाबाद में नए थाने बनाने के लिए पुलिस अधिकारियों ने शासन को प्रस्ताव भेज दिया है।
नए थाने बनने से अपराध पर अंकुश लगेगा और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी
जयंतीपुर और अगवानपुर क्षेत्र मिश्रित आबादी और पशु तस्करी एवं मांस तस्करी की वजह से संवेदनशील हैं। इन क्षेत्रों में अक्सर लोगों के बीच विवाद होते रहते हैं और थाने दूर होने के कारण पुलिस को पहुंचने में देरी हो जाती है। नए थाने बनने से अपराध पर अंकुश लगेगा और सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी।
मुरादाबाद जिले में वर्तमान में 22 थाने और 69 पुलिस चौकियां हैं। जिले की बढ़ती आबादी को देखते हुए तीन नए थानों का प्रस्ताव शासन को भेजा गया है। सिविल लाइंस की रिपोर्टिंग पुलिस चौकी अगवानपुर को थाना बनाने के लिए 24 दिसंबर 2024 को शासन को प्रस्ताव भेजा गया था।
पुलिस अधिकारी लगातार प्रस्ताव स्वीकृत कराने के लिए पैरवी कर रहे हैं और दिवाली से पहले ही तीनों थानों को स्वीकृति मिलने की उम्मीद जता रहे हैं। इन तीनों थानों के लिए जमीन की तलाश शुरू हो चुकी है। नए थाने बनने से न केवल अपराध पर अंकुश लगेगा, बल्कि सुरक्षा व्यवस्था भी मजबूत होगी।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन: भक्तों की भारी भीड़ l
यह भी पढ़ें: माध्यमिक शिक्षा विभाग में चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन l
यह भी पढ़ें: आजम खान की रिहाई ने बदले वेस्ट यूपी के सियासी समीकरण
यह भी पढ़ें: अंतर्राष्ट्रीय सांकेतिक भाषा दिवस पर मुरादाबाद पुलिस की अनूठी पहल l