Advertisment

Moradabad: ब्लाइंड स्पोर्ट्स क्रिकेट मैच में मुरादाबाद ने मारी बाजी

Moradabad: आज शहर के सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में ब्लाइन्ड स्पोर्ट्स की दो टीमों के बीच मैच का आयोजन हुआ यह क्रिकेट महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की टीम का था।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

आज शहर के सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम में ब्लाइन्ड स्पोर्ट्स की दो टीमों के बीच मैच का आयोजन हुआ यह क्रिकेट महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की टीम का था।  ब्लाइन्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश कई वर्षों से  प्रदेश हर शहर में इस क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन कराया जा रहा है। इस बार मुरादाबाद शहर को इस अवसर का मौका मिला है।  प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि के रूप में डीआईजी मुनिराज ने  पहुँच कर खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया। और सभी को खेलों के प्रति रुचि रखने का संदेश दिया।

खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया गया 

 दोनों टीमों ने अच्छा प्रदर्शन किया, जिसमे उत्तर प्रदेश की टीम ने जीत हासिल की, जीत के साथ ही विजेता टीम को ट्रॉफी दी और सभी खिलाड़ियों को पुरस्कार व मेडल से सम्मानित किया गया। दोनों टीमों के खिलाड़ियों बातचीत के दौरान बताया कि वह कई सालों से क्रिकेट खेल रहे है। प्रदेश के कई राज्यो में खेल चुके है। इस बार उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में खेलने का अवसर मिला है। खेल के दौरान मुख्य विकास अधिकारी सुमित यादव और  ब्लाइन्ड स्पोर्ट्स एसोसिएशन से अजय पाठक, टीम के कोच व अन्य लोग शामिल रहे।

वाईबीएन
 डीआईजी मुनिराज : (moradabad )

  डीआईजी मुनिराज से बात करने पर बताया ये क्रिकेट प्रतियोगिता दो ब्लाइन्ड स्पोर्ट्स टीम के बीच हुई है। इसके बावजूद खिलाड़ियों ने बहुत अच्छा प्रदर्शन किया। हम सबको सीखना चाहिए कि इंसान अपनी लाइफ में जो चाहता है। वह कर सकता है। साथ ही दोनों टीमों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी और आगे बढ़ने की प्रेरणा देते हुए खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया।

Advertisment
वाईबीएन
कप्तान आरिफ़: (moradabad )

 मुरादाबाद टीम के कप्तान आरिफ़ ने यंग भारत से बातचीत के दौरान बताया कि मुरादाबाद ने महाराष्ट्र की टीम को 176 रन का टारगेट दिया, जिसमे उनको 37 रन से हार का सामना करना पड़ा हालांकि सभी खिलाड़ी बहुत अच्छा खेले और सभी का अच्छा प्रदर्शन रहा इसके साथ ही उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की, वह ब्लाइन्ड स्पोर्ट्स खिलाड़ियों को सुविधा दे और उनकी मदद करे जिससे वह उत्तर प्रदेश का नाम सभी राज्यो में रोशन करे। 

यह भी पढ़ें:Moradabad: चीफ इंजीनियर के हस्तक्षेप के बाद भी नहीं माने जेई, E E का हो स्थानांतरण

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: जमीन पर अपना हक जताकर मां बेटे के साथ मारपीट,कुल्हाड़ी से हमला करने का आरोप

यह भी पढ़ें:Moradabad: सट्टे से जुड़े लोग सरेआम लहरा रहे हथियार

Advertisment
Advertisment