/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/17/cTDMLrqtku0f6NsufNXf.jpg)
जनपद के कई स्थानों पर ओवरलोड के चलते हुए फाल्ट(वाईवीएन)
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।गर्मी में उपकरणों में फाल्ट होने से महानगर में बिजली व्यवस्था चरमरा गई है। करोड़ों रुपये खर्च कर उपकरणों की क्षमता वृद्धि का कोई फायदा नहीं हुआ। ओवरलोडिंग न रुकने से आए दिन फाल्ट हो रहा है। शुक्रवार की रात तीन बजे ट्रांसपोर्ट नगर और करुला क्षेत्र में फाल्ट होने के बाद शनिवार को 4 बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रही।
बिजली गुल होने से काफी दिक्कत में नगरवासी,फोन भी नहीं उठाया
हनुमान मूर्ति तिराहे पर रखे 700 केवी को ट्रांसफार्मर का रात दो बजे फ्यूज उड़ा तो शनिवार दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति नहीं मिली। गर्मी में लचर बिजली व्यवस्था से 8 हजार से अधिक उपभोक्ताओं को परेशानी हुई। बिजली गुल होने से पेयजल की भी किल्लत हुई।शुक्रवार की रात 3:00 बजे दस सराय विद्युत केंद्र से जुड़े करूला के रहमतनगर में दो ज्वाइंट पोल के तारों में आग लग गई। जिसके बाद रहमतनगर के 3500 उपभोक्ताओं की बिजली आपूर्ति गुल हो गई। लोगों ने दस सराय विद्युत केंद्र के जेई और एसडीओ को फोन मिलाया लेकिन किसी ने फोन नहीं उठाया।
15 सौ उपभोक्ताओं को हुई परेशानी
रहमतनगर के रियाजउद्दीन ने बताया कि बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर भी कॉल रिसीव नहीं हुई। सुबह 10 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही। वहीं ट्रांसपोर्ट नगर विद्युत केंद्र का ट्रांसफार्मर क्षमता से अधिक लोड पड़ने से चार बजे बिजली आपूर्ति ठप हो गई।सुबह 10 बजे तक उपभोक्ता बिजली कर्मचारियों को फोन करते रहे लेकिन कोई फर्क नहीं पड़ी। इसके बाद आक्रोशित उपभोक्ता 12 बजे विद्युत केंद्र ट्रांसपोर्ट नगर पहुंच गए। जहां ट्रांसफार्मर की मरम्मत का कार्य चल रहा था। एक बजे बिजली आपूर्ति सुचारू हुई। इसके अलावा हनुमान मूर्ति विद्युत केंद्र के बाहर रखे ट्रांसफार्मर का तेल लीक होने से दोपहर 12 बजे तक पंडित नगला और हनुमान मूर्ति के 1500 उपभोक्ताओं को बिजली संकट से जूझना पड़ा।पीतलनगरी के कल्याणपुर और बलदेवपुरी मोहल्ले में सुबह आठ बजे बिजली के तारों में आग लगने से दोपहर दो बजे तक आपूर्ति बाधित रही।
ओवरलोडिंग बनी चिंता:विजय कुमार गुप्ता
नगरीय अधीक्षण अभियंता विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि गर्मी में ओवरलोडिंग होने से उपकरणों में फाल्ट हो रहे हैं। उपभोक्ताओं ने खपत के अनुसार कनेक्शन का लोड नहीं बढ़वाया है। ओवरलोडिंग खत्म करने को बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चल रहा है।
यह भी पढ़ें:Corruption: मुरादाबाद नगर निगम का काम ऐसा, शरमा जाएं विभाग के मंत्री व प्रमुख सचिव