/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/mwSaFkRPvCj1Cx9Q25Md.jpg)
मुरादाबाद के सट्टा माफिया Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।सट्टा माफियाओं की कमर तोड़ने के लिए मुरादाबाद पुलिस की कई टीमें लगातार काम कर रही हैं। पुलिस ने अब तक 10 सट्टा माफियाओं को जेल भेज दिया है। पुलिस के जांच में तीन नए नाम सामने आए हैं। इनमें एक जेल में बंद सुशील चौधरी का बहनोई भी शामिल है। अब पुलिस बाकी 13 लोगों की धरपकड़ में लगी हुई है। पुलिस के द्वारा सभी सट्टा माफियाओं की संपत्ति भी खंगाली जा रही है।
पुलिस की जांच में 13 सट्टा माफिया हैं फरार
सिविल लाइन्स थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि मुकदमे में 20 लोगों को नामजद किया गया था, जिसमें से 10 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/GgElsKogAAqH7VNNEXBf.jpg)
पुलिस की जांच में तीन नाम प्रकाश में आए हैं। जिनको मुकदमे में नामजद किया गया है। जिन तीन लोगों के नाम विवेचना में प्रकाश में आने पर बढ़ाए गए हैं, उनमें साहिल गुप्ता, गौरव आनंद उर्फ बिन्नी और प्रवीण सिंह का नाम शामिल किया गया है। प्रवीण सिंह का लाइसेंसी रिवाल्वर छापे के दौरान सुशील चौधरी उर्फ सुरेंद्र के पास से मिला था। पुलिस की टीमें सभी सट्टा माफियाओं की संपत्ति की भी जांच कर रही है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/ZgOwiF3yY1tN9YN1QEV0.jpg)
इंस्पेक्टर सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि, पुलिस को अमित नागपाल, कमलदीप टंडन, राजदीप टंडन, विशाल डुडेजा, मुकुल गोटेवाला, आशु रस्तोगी, रचित रस्तोगी, सुमित सेठी, टीटू उर्फ दीपक गगनेजा, कमल छावड़ा, विक्की छावड़ा, गौरव आनंद उर्फ बिन्नी और प्रवीण सिंह की तलाश है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/22/M2oS8TgrXiPp2TFBw2uG.jpg)
यह भी पढ़ें:Moradabad: मुरादाबाद मझोला नवीन मंडी सचिव का रिश्वत लेते वीडियो वायरल
यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर]