/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/08/ryduio-2025-11-08-21-47-43.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में मूढापांडे क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय रसूलपुर नगली में माता उन्मुखीकरण एवं मिशन शक्ति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों माताओं ने भाग लेकर बेटियों की शिक्षा, सुरक्षा और सशक्तिकरण का संकल्प लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिशन शक्ति प्रभारी पूजा राठी रही
एसआई अनु चपराना, कांस्टेबल सोनिया, अंकित कुमार और शिक्षक जोगेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा राठी और प्रधानाध्यापक डॉ. हरनंदन प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया
शनिवार को विद्यालय परिसर में आयोजित माता उन्मुखीकरण कार्यक्रम की मुख्य अतिथि मिशन शक्ति प्रभारी पूजा राठी (थाना मूंढापांडे) ने कहा कि महिलाओं और बेटियों को सम्मान, सुरक्षा व स्वावलंबन का अधिकार तभी सशक्त होगा, जब वे स्वयं जागरूक बनें। अब डरने की नहीं, सजग व आत्मनिर्भर बनने की जरूरत है।
कार्यक्रम में माताओं को शिक्षा, पोषण, स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन, अग्नि सुरक्षा,सेवाओं से संबंधित जानकारी दी गई।
विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉ. हरनंदन प्रसाद ने कहा कि बच्चों का सर्वांगीण विकास माताओं की सजगता पर निर्भर करता है। ठंड के मौसम में बच्चों को पूर्ण विद्यालय वेशभूषा में, स्वच्छ व आत्मविश्वासी रूप से विद्यालय भेजना अभिभावकों की जिम्मेदारी है।कार्यक्रम में माताओं को शिक्षा, पोषण, स्वच्छता, साइबर सुरक्षा, महिला हेल्पलाइन, अग्नि सुरक्षा, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन व पुलिस सहायता सेवाओं से संबंधित जानकारी दी गई।
इस दौरान एसआई अनु चपराना, कांस्टेबल सोनिया, अंकित कुमार और शिक्षक जोगेंद्र सिंह ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम का शुभारंभ पूजा राठी और प्रधानाध्यापक डॉ. हरनंदन प्रसाद ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन कर किया। विद्यालय की छात्राओं ने अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ व स्मृति चिन्ह देकर किया।
कार्यक्रम के अंत में माताओं ने विद्यालय की प्रगति में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया तथा नारी सशक्तिकरण का संदेश दिया गया।
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us