Advertisment

Moradabad:नगर निगम ने वसूला 65 लाख का टैक्स,24 भवन किए सील

नगर निगम के द्वारा हाउस टैक्स व वॉटर टैक्स जमा न करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है।टीम ने बकायदारों की 24 संपत्तियों को कुर्की की कार्रवाई के लिए सील कर दिया है। इतना ही नहीं इन बकायदारों के भवन व प्रतिष्ठान पर कुर्की के नोटिस भी चापस किए गए हैं।

author-image
Avik Kumar
गकिह
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

नगर निगम के द्वारा हाउस टैक्स व वॉटर टैक्स जमा न करने वालों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। जिसको लेकर अधिकारियों ने दिल्ली रोड, काठ रोड, सीतापुरी दस सराय, जामा मस्जिद, मिलन विहार समेंत अन्य स्थानों पर अधिकारियों ने अभियान चलाया है। टीम ने बकायदारों की 24 संपत्तियों को कुर्की की कार्रवाई करते हुए सील कर दिया है। इतना ही नहीं इन बकायदारों के भवन व प्रतिष्ठान पर कुर्की के नोटिस भी चापस किए गए हैं। 

नगर आयुक्त के निर्देशन में चलाया जा रहा अभियान

निगम नगर की ओर से गृहकर व जलकर विभाग द्वारा राजस्व वसूली को लेकर अभियान नगर आयुक्त के निर्देशन में चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से नगर निगम की टीम ने बकायदारों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 65 लाख 68 हजार रुपए की वसूली की है। इसके साथ ही गृहकर व जलकर का बकाया न जमा करने वाले बड़े बकायदारों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए। मिजोरम नगर आयोग ने कहा कि नगर निगम ने एक बार फिर सभी बकायेदारों से अपील की है कि वो जल्द से जल्द अपना गृहकर व जलकर जमा करवा लें। बताया कि बकाया न जमा करने वालो के खिलाफ संपत्ति कुरकुरी और टैक्स की वसूली भी की जाएगी। उन्होंने कहा कि 31मार्च से पहले टैक्स जमा करना होगा। उसके बाद ब्याज सहित टैक्स की वसूली की जाएगी।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद नगर निगम में 25 से 30 पैसे के खेल में करोड़ों के वारे न्यारे

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नहीं चलता बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष का सांगठनिक कानून, बीजेपी नेताओं में जूतम-पैज़ार है आम, सपा-कांग्रेस ले रही चुटकी

यह भी पढ़ें: Moradabad: हकीकत जाने बगैर प्रभारी मंत्री ने किया स्वास्थ्य विभाग का बखान, बर्न यूनिट में ना ही उचित व्यवस्था और ना ही सर्जन डॉक्टर

Advertisment
Advertisment