Advertisment

नगर निगम ने दिल्ली रोड से हटाया अतिक्रमण, अमीरों पर रहम, गरीबों पर ढहाया सितम

नगर निगम की टीम ने दिल्ली रोड पर फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की। इसके अलावा फुटपाथ के दुकानदारों के सामान जब्तीकरण की कार्रवाई की।

author-image
Anupam Singh
एडिट
नगर निगम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता।नगर निगम की टीम ने दिल्ली रोड पर फुटपाथ पर कब्जा करने वालों के खिलाफ अभियान चलाया। इस दौरान डेढ़ दर्जन से अधिक अतिक्रमणकारियों को हटाने की कार्रवाई की। इसके अलावा फुटपाथ के दुकानदारों के सामान जब्तीकरण की कार्रवाई की और अल्टीमेटम दिया कि दोबारा अतिक्रमण करने पर सीधे मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया जाएगा। 

Advertisment

फुटपाथ पर रखे गए खोखे को भी हटाया

रिलायंस पेट्रोल पंप के पास फुटपाथ पर रखे गए खोखे को भी हटाया गया। कुछ जगह मामूली विरोध भी हुआ, मगर टीम के सख्त तेवर के चलते विरोध ज्यादा देर तक चल नहीं सका। गागन तिराहा तक फुटपाथ को कब्जा मुक्त कराने की कार्रवाई की गई। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि अतिक्रमणकारी खुद ही अपना-अपना अतिक्रमण हटा लें वरना निगम बुलडोजर कार्रवाई करेगा। इसकी जिम्मेदारी अतिक्रमणकारियों की होगी। बताया कि कार्रवाई की शुरुआत दिल्ली रोड चौधरी चरण सिंह चौक से हुई। प्रवर्तन दल के प्रभारी अविनाश गौतम, नईम हैदर, राकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में निगम टीम ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस चौकी के पास ही फुटपाथ पर गन्ने का जूस बेचने वाले को हटाया गया।

अल्टीमेटम देकर छोड़ा

Advertisment

इसी प्रकार यहां पर चीनी मिट्टी के सामान बेचने वाले ने पूरी फुटपाथ पर कब्जा कर लिया था। उसका सामान जब्त कर लिया गया। हालांकि माफी मांगने के बाद सामान को दे दिया गया। 

नहीं दिखा शैफाली सिंह का कब्जा

दिल्ली रोड पर ही चिकित्सक शैफाली सिंह की ओर से फुटपाथ पर किया गया स्थाई कब्जा नगर निगम की टीम को नहीं दिखाई दिया। टीम ने पूरी तरह से आंखे बंद कर लीं, क्योंकि ऊपर से बड़े साहब की ओर से उन्हें ऐसा ही करने को कहा गया था। कर्मचारियों ने बताया कि साहब लोग मना किये हैं।

moradabad news moradabad news in hindi latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment