Advertisment

मुरादाबाद नगर निगम ने ऑडिटोरियम बनाने के लिए 55 करोड़ का बनाया डीपीआर, लखनऊ से मंजूरी का इंतजार

सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों के लिए नगर निगम ने 55 करोड़ रूपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की है। इसे मंजूरी के लिए नगर विकास विभाग, लखनऊ को भेज दिया है।

author-image
Anupam Singh
एडिट
नगर निगम
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन, संवाददाता।सांस्कृतिक और सामाजिक आयोजनों के लिए नगर निगम ने 55 करोड़ रूपये की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की है। इसे मंजूरी के लिए नगर विकास विभाग, लखनऊ को भेज दिया है। अगर इस प्रस्ताव को मंजूरी के बाद वित्त महकमा बजट जारी करता है तो यहां पर कागजों पर खींचा गया ऑडिटोरियम का खाका मूर्तरूप ले सकेगा।

Advertisment

बुकिंग के लिए कमेटी गठन का है प्रस्ताव

ऑडिटोरियम सिनेमा हॉल की तर्ज पर सीढ़ीनुमा बनाया जाएगा। इसमें अत्याधुनिक कुर्सियां, पर्दे, इंटीरियर डेकोरेशन, शौचालय, स्टेज आदि को आधुनिक तरीके से बनाया जाएगा। इसके अलावा ऑडिटोरियम ईको साउंड सिस्टम से सुसज्जित होगा। ड्रेसिंग रूम, वेटिंग रूम और मेकअप रूम की सुविधा भी इस अत्याधुनिक ऑडिटोरियम में मिलेगी। रखरखाव के लिए एक कमेटी का गठिन किया जाएगा। जिसके जरिए इसकी बुकिंग कराई जा सकेगी।

पार्किंग के साथ कैफेटेरिया का भी सुझाव

Advertisment

 महानगर में अभी तक ऑडिटोरियम की सुविधा पंचायत भवन में ही है। एक होने के कारण लोगों को बुकिंग के लिए चक्कर भी काटने पड़ते हैं। पार्किंग स्थल लेकर कैफेटेरिया भी होगा।इसके अलावा ऑडिटोरियम में गेस्ट हाउस, रेस्तरां व कैफेटेरिया भी बनाया जाएगा। साउंड प्रूफ होगा ऑडिटोरियम मुरादाबाद। हाईटेक ऑडिटोरियम साउंड प्रूफ होगा। जिससे अंदर की आवाज बाहर तक नहीं पहुंच सकेगी। इस तकनीक का भी प्रयोग किया जाएगा। यहां बैठने के लिए शानदार कुर्सियां लगाई जाएंगी। साथ ही लाइट व साउंड सिस्टम भी बेहतर गुणवत्ता का लगाया जाएगा। स्टेज भी काफी भव्य बनाया जाएगा। 

ढाई सौ कार पार्क करने की रहेगी सुविधा: पटेल

आकर्षण नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने बताया कि झांझनपुर में प्रस्तावित भव्य ऑडिटोरियम में पार्किंग स्थल का भी निर्माण कराया जाएगा। जिससे ऑडिटोरियम में आने वाले लोग अपने दोपहिया व चार पहिया वाहनों को आसानी से पार्क कर सकें। इसमें ढाई सौ कार पार्क करने की भी सुविधा होगी। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में बर्ड फ्लू से पशुपालन महकमा अलर्ट, जुटाएगा नमूने

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम के दावे फेल,नहीं हटा सका भाजपा नेताओं का अतिक्रमण

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad: 35 साल बाद उत्तर प्रदेश आवास एवं विकास परिषद ले पाया अपना भवन

moradabad news moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news today
Advertisment
Advertisment