/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/11/dgtr-2025-09-11-07-35-08.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद के कांशीराम नगर स्थित गौतम बुद्धा पार्क में सीनियर सिटीजन केयर सेंटर के निर्माण को लेकर मचा बवाल अब थम गया है। नगर निगम ने बैकफुट पर जाते हुए निर्माण रोकने और सेंटर को दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने का ऐलान कर दिया। इसके बाद बुधवार शाम 4 दिन से चल रहा बेमियादी धरना समाप्त हो गया।
मायावती ने दो दिन पहले X पर पोस्ट कर यूपी सरकार से निर्माण रुकवाने की मांग की
गौतम बुद्धा पार्क में निर्माण को अवैध बताते हुए अंबेडकर युवक संघ और बौद्ध जनकल्याण समिति ने धरना शुरू किया था। बसपा सुप्रीमो मायावती ने दो दिन पहले X पर पोस्ट कर यूपी सरकार से निर्माण रुकवाने की मांग की। उन्होंने कहा था- "यह पार्क बहुजन समाज की आस्था का केंद्र है।" इसके बाद बसपा नेताओं ने भी धरने का समर्थन किया
भाजपा शहर विधायक रितेश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर कहा कि निर्माण बंद कराया जाएगा
धरने को राजनीतिक समर्थन भी मिला। भाजपा शहर विधायक रितेश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर कहा कि निर्माण बंद कराया जाएगा। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने भी प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया।धरने को राजनीतिक समर्थन भी मिला। भाजपा शहर विधायक रितेश गुप्ता ने मौके पर पहुंचकर कहा कि निर्माण बंद कराया जाएगा। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर यादव ने भी प्रदर्शनकारियों को समर्थन दिया। नगर आयुक्त दिव्यांशु पटेल ने जिलाधिकारी और मंडलायुक्त को पत्र लिखकर धरने पर बैठे लोगों के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया था। उन्होंने आरोप लगाया कि चन्दन रैदास और उनके साथी पहले भी अंबेडकर पार्क में पुस्तकालय की आड़ में कब्जा कर चुके हैं और अब गौतम बुद्धा पार्क में गार्ड रूम पर ताला जड़ दिया है।
राजनीतिक रंग लेते ही नगर निगम बैकफुट पर आ गया
मामले ने राजनीतिक रंग लेते ही नगर निगम पीछे हट गया। आदेश जारी कर साफ किया गया कि सीनियर सिटीजन केयर सेंटर का निर्माण अब गौतम बुद्धा पार्क में नहीं होगा। निगम के इस फैसले के बाद प्रदर्शनकारियों ने धरना खत्म कर दिया। बहरहाल प्रदर्शन के राजनीतिक रंग लेते ही नगर निगम बैकफुट पर आ गया। नगर निगम ने एक आदेश जारी करके कहा कि गौतमबुद्धा पार्क में बनाए जा रहे सीनियर सिटीजन केयर सेंटर को अब कहीं दूसरे स्थान पर ले जाया जाएगा। इसका निर्माण गौतमबुद्धा पार्क में नहीं किया जाएगा। इस ऐलान के बाद बुधवार शाम को प्रदर्शनकारियों ने गौतम बुद्धा पार्क पर चल रहे बेमियादी धरना प्रदर्शन् को खत्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें:बिलारी में एक युवती ने फंदा बनाकर आत्महत्या करने का प्रयास किया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में "अल्फ़ाज़ अपने फ़ाउंडेशन" ने 6 साल पूरे होने पर बच्चों के साथ केक काटा: समाज के लिए अधिक योगदान का संकल्प दोहराया
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग से अपहरण के बाद रेप: 9 साल बाद अदालत का फैसला, ताउम्र कैद की सज़ा
यह भी पढ़ें:प्रयागराज से लालकुआं के बीच साप्ताहिक विशेष ट्रेन 18 सितम्बर से दौड़ेगी