/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/f-2025-09-12-11-26-44.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में ठाकुरद्वारा-स्योहारा हाईवे मार्ग पर पुराने चल चित्र हॉल के निकट ग्राम समाज की करोड़ों रुपए की भूमि को स्थानीय प्रशासन ने नगर पालिका की टीम व पुलिस बल की मौजूदगी में कब्जा मुक्त कराया । ग्राम समाज की भूमि पर खड़े टीन के खोखे को जेबीसी मशीन से ध्वस्त कर दिया व दो दुकानों को सील किया गया । इस दौरान सभासद व नगर पालिका कर्मचारियों व अधिकारियों से काफी देर तक नोकझोंक हुई ।
नगर पालिका व दुकान स्वामी मुमताज आलम के बीच न्यायालय मे वाद चल रहा है
ब्रहस्पतिवार को उच्च अधिकारियों के निर्देश पर नायब तहसीलदार आदित्य कुमार व अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह नगर पालिका की टीम व भारी पुलिस बल लेकर नगर के पुराने चलचित्र हॉल के निकट ग्राम समाज की करोड़ों रुपए की भूमि को कब्जा मुक्त कराने पहुंचे। दो दुकानों को सील कर दिया,जबकि रेत बजरी के एक फड़ को जेसीबी से ध्वस्त कर दिया गया। उक्त दुकानों को लेकर नगर पालिका व दुकान स्वामी मुमताज आलम के बीच न्यायालय मे वाद चल रहा है ,जिसमें नगर पालिका के पक्ष में फैसला सुनाए जाने के बाद दुकानों को सील करने की कार्यवाही की गई है। दुकान स्वामी मुमताज आलम के भाई महबूब आलम सैफी ने नगर पालिका पर हठधर्मी का आरोप लगाया। महबूब सैफी का आरोप है कि स्थानीय प्रशासन द्वारा मौखिक सूचना दी गई ना ही कोई नोटिस जारी किया ।
सभासद आसिफ सैफी व नगर पालिका कर्मी के बीच हुई तीखी नोकझोंक
सभासद राजस्व टीम से दुकानदारों को कुछ समय दिए जाने की बात कर रहे थे जिससे कि दुकानदार ख़ुद ही अपना सामान वहां से हटा लें। इसी बात को लेकर नोकझोंक हो गई। दुकानों को सील किए जाने व फड़ को ध्वस्त किए जाने के मामले मे अधिशासी अधिकारी रजनी सिंह व नायब तहसीलदार आदित्य कुमार पत्रकारों द्वारा प्रकरण की जानकारी किए जाने पर एक-दूसरे के ऊपर पल्ला झाड़ते नजर आए। अधिकारी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए।
कब्जा करने वाले ने दो दिन का समय सामान हटाने के लिए मांगा है
नायब तहसीलदार आदित्य कुमार ने बताया किनगर के चलचित्र हाल पर नगर पालिका की गाटा संख्या 18 पर मुमताज आलम, महबूब आलम सैफी आदि द्वारा कब्जा कर दुकान बनाकर कारोबार किया जा रहा था। कुछ किराए पर भी दे रखी थीं। न्यायालय द्वारा नगर पालिका के पक्ष में निर्णय आने पर उच्च अधिकारियों के निर्देश पर पर कार्यवाई की गई है। कब्जा करने वाले ने दो दिन का समय सामान हटाने के लिए मांगा है । उन्हें दो दिन का समय दे दिया गया है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत
यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में