/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/05/bLpH2lL2qaBXOviGU14r.jpg)
मौलाना कौसर हयात खान फाइल फोटो
वाईबीएन, संवाददाता।
गुजरात में यूसीसी लागू किए जाने पर मुस्लिम लीग के पदाधिकारी भड़क उठे हैं। इसका विरोध करते हुए इसे मुसलमानो के खिलाफ मानसिकता करार दिया है। मुस्लिम लीग के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव मौलाना कौसर हयात खान ने साफ तौर पर कहा है कि हम लोग यूसीसी के पहले भी खिलाफ थे और आज भी है।
यह भी पढ़ें:टीएमयू के 31 स्टुडेंट्स को डिक्सन में मिली जॉब
यूसीसी पर जताया विरोध
उत्तराखंड के बाद अब गुजरात में यूसीसी लागू किए जाने पर मुस्लिम लीग के पदाधिकारियों ने विरोध जताया है। कहा है कि यह मुस्लिम विरोधी मानसिकता है। देश में केवल अराजकता फैलाने का काम हो रहा है और यूसीसी के नाम पर मुसलमानो को प्रताड़ित करने की मानसिकता है। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे बहाने तलाश रही है। जिससे मुसलमानो को ज्यादा से ज्यादा परेशान किया जा सके।
यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, परिवहन निगम में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती लटकी
एक वर्ग को सरकार कर रही परेशाान
इन लोंगो ने आसाम में यूसीसी के नाम पर हजारों युवाओं को जेल में बंद कर दिया। मौलाना ने बताया कि सरकार मुसलमानो को परेशान करने के लिए ऐसे कानून ला रही है। जिसका कोई औचित्य नहीं है। इससे देश व समाज को कोई फायदा नहीं हो रहा है। यह केवल एक वर्ग विशेष को परेशान करने की साजिश है।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में महिला तेजाब से झुलसी