Advertisment

मुरादाबाद में महिला तेजाब से झुलसी

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र माता वाली रोड की रहने वाली एक महिला के ऊपर घर में रखा तेजाब गिर गया। इससे महिला बुरी तरह से झुलस गई। बताया जाता है कि तेजाब महिला के घर में ही रखा हुआ था।

author-image
Anupam Singh
ीीि

तेजाब से झुलसी महिला।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00


कहां से आया तेजाब

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र माता वाली रोड की रहने वाली एक महिला के ऊपर घर में रखा तेजाब गिर गया। इससे महिला बुरी तरह से झुलस गई। बताया जाता है कि तेजाब महिला के घर में ही रखा हुआ था। झुलसी महिला आसिया को आनन-फानन में लोगों ने जिला अस्पताल मुरादाबाद पहुंचाया। जहां पर प्राथमिक इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रिफर कर दिया गया है। सवाल इस बात का है कि उस महिला के घर में तेजाब आया कहां से? और तेजाब क्यों रखा हुआ था? पुलिस इसकी तफ्तीश में जुटी हुई  है।

यह भी पढ़ें:परिवहन मंत्री की वाहवाही बनी अफसरों की मुसीबत, महिला परिचालकों की सीधी भर्ती अभी भी अधर में

यह भी पढ़े :आचार्य प्रमोद कृष्णम ने जया बच्चन और ओवैसी को बताया सनातन का दुश्मन

Advertisment
Advertisment