Advertisment

टीएमयू के 31 स्टुडेंट्स को डिक्सन में मिली जॉब

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिट के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग-एफओई के 31 स्टुडेंट्स ने करियर की उड़ान भरी है। डिक्सन टेक्नोलॉजी नोएडा की ओर से कैंपस ड्राइव आयोजित की गई थी।

author-image
Anupam Singh
student
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

वाईबीएन, संवाददाता।

31 स्टुडेंट्स का हुआ चयन 

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिट के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग-एफओई के 31 स्टुडेंट्स ने करियर की उड़ान भरी है। डिक्सन टेक्नोलॉजी नोएडा की ओर से कैंपस ड्राइव आयोजित की गई थी। जिसमें ड्राइव के तहत मैकेनिकल के 17 और इलेक्ट्रिकल के 14 छात्रों को जॉब ऑफर की है। हालांकि ये चयनित छात्र यूपी,बिहार और राजस्थान के हैं। 

डिक्सन टेक्नोलॉजी के एचआर हेड देवेन्द्र कुमार ने स्टुडेंट्स की ऑनलाइन टेस्ट के जरिए शैक्षिक ज्ञान को परखा। इस टेस्ट में क्वालिफाई छात्रों के इंटरव्यू हुए। इसके बाद स्टुडेंट्स को जॉब के लिए आमंत्रित किया गया। फिलहाल जॉब पाकर छात्रों की खुशी का ठिकाना न रहा।

Advertisment

यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, परिवहन निगम में महिला संविदा परिचालकों की भर्ती लटकी

इन छात्रों को मिली जॉब

 जॉब में चयनित होने वाले छात्रों में अरविंद कुमार,अंकुर कुमार,बलराम सिंह,गौरव कुमार,शिव कुमार,फरिन्द्र कुमार गुप्ता,कपिल कुमार,मगन वरदान,विकास,मो.फराज़,निखित नहता,प्रशांत कुमार,बिट्टू सिंह,सचिन कुमार आदि छात्र शामिल हैं। 

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में आज खिली रहेगी धूप, अधिकत्म रहेगा 19 डिग्री तापमान

डीन ने छात्रों को दी बधाई 

टीएमयू के फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो.आरके द्विवेदी ने चयनित स्टुडेंट्स को बधाई देते हुए कहा कि टीएमयू के छात्र देश-विदेश की जानी-मानी कंपनियों में जॉब प्राप्त करके अपना और यूनिवर्सिटी का नाम रोशन कर रहे हैं। प्लेसमेंट ड्राइव के दौरान कॉर्पोरेट रिसोर्स सेंटर के ज्वाइंट डायरेक्टर सिद्धार्थ सिंह,असिस्टेंट डायरेक्टर रितेश श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

Advertisment

यह भी पढ़ें: मंडलायुक्त आंजनेय कुमार सिंह ने कहा, लाभकारी योजनाएं बनाए एमडीए के अफसर

Advertisment
Advertisment