Advertisment

Moradabad: तरस रही आँखें अब तो लौट आ,मां की डांट से क्षुब्ध होकर छात्र ने छोड़ा घर

Moradabad: पढ़ाई को लेकर डांटने वाली मां की बात बेटे को इतनी बुरी लगी कि वह घर से निकल गया। नाबालिग छात्र का लाख कोशिशों के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद छात्र की मां ने बिलारी थाना पुलिस से अपने बेटे को खोजने की गुहार लगाई है।

author-image
Roopak Tyagi
एडिट
वाईबीएन

गुमशुदा छात्र की फाइल फोटो Photograph: (Moradabad: )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।पढ़ाई को लेकर डांटने वाली मां की बात बेटे को इतनी बुरी लगी कि वह घर से निकल गया। नाबालिग छात्र का लाख कोशिशों के बाद भी कोई सुराग नहीं मिला। इसके बाद छात्र की मां ने बिलारी थाना पुलिस से अपने बेटे को खोजने की गुहार लगाई है। पुलिस ने महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज करते हुए गुमशुदा की तलाश शुरू कर दी है। 

माँ की डांट से क्षुब्ध होकर बेटा घर छोड़कर चला गया

बिलारी कस्बे ने मोहल्ला निर्मला कोरियान निवासी निर्मला सक्सेना ने बताया कि बीते मंगलवार को उन्होंने अपने 13 वर्षीय बेटे लक्ष्य उर्फ दक्ष सक्सेना जोकि कक्षा 9 में पढ़ता है उसको डांट दिया था। इसी डांट से क्षुब्ध होकर उनका बेटा घर छोड़कर चला गया है। वह बिलारी क्षेत्र स्थित सरस्वती विद्या मंदिर का छात्र है। बेटे को घर से गए हुए 24 घंटे से अधिक समय हो गया है पर काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चल पाया है। घर का लक्ष्य इतना लाडला था कि उसके ताऊ संजय सक्सैना, सुरेन्द्र सक्सैना, चाचा नवीन सक्सैना, पिता अरविन्द सक्सेना, बहन लावण्या सक्सेना सभी का रो रोकर बुरा हाल है, सभी एक स्वर में घर के लाडले लक्ष्य को बुलाने की गुहार लगा रहे है। मां निर्मला सक्सेना का कहना है कि वह कभी पढ़ाई के लिए नहीं डांटेगी बस तू घर आ जा। कहीं भी हैं, बस घर लौट आ।

वाईबीएन
अपने बेटे की आस में आंसू बहाती मां Photograph: (Moradabad: )
Advertisment

वहीं मामले पर प्रभारी निरीक्षक बिलारी अमरनाथ वर्मा ने बताया कि महिला की तहरीर पर मुकदमा दर्ज के छात्र को खोजने के लिए पुलिस टीम लगा दी गई हैं।घर और हाइवे पर लगे सीसीटीवी कैमरे चेक किए जा रहे हैं, जल्द ही छात्र को बरामद कर लिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में फिर चाइनीज मांझे का कहर, बाइक सवार दो युवक जख्मी

Advertisment

यह भी पढ़ें:टेलीग्राम के जरिए युवक से 34 लाख की ठगी,एफआईआर

यह भी पढ़ें:मृतक भूप सिंह के घर जाना है सपा का प्रतिनिधि मंडल,परिजन बोले हमें नहीं मिलना

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में चढ़ा पारा, आंशिक बादलों के बीच गर्मी का प्रकोप बरकरार

Advertisment
Advertisment