/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/light-edit-2025-06-19-15-54-15.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता बिजली विभाग की लापरवाही के कारण छजलैट क्षेत्र के गांवों में बिजली की स्थिति खराब है। किसानों को रोजाना केवल दो घंटे बिजली मिल रही है, जिससे खेती-बाड़ी प्रभावित हो रही है। उपभोक्ता भी परेशान हैं, क्योंकि बिजली बिल माफ होने के बाद भी समस्या ज्यों की त्यों बनी हुई है। अधिकारियों को जल्द कदम उठाने की जरूरत है ताकि गांवों में बिजली की आपूर्ति सही ढंग से हो सके।
22 घंटे बिजली गुल
क्षेत्र में लगातार बिजली विभाग की लापरवाही कम होने का नाम नहीं ले रही है। आंधी से गिरे खंभे अभी रोड के किनारे पड़े हुए है। छजलैट क्षेत्र के गांवों में अभी तक भी बिजली व्यवस्था सुचारु नहीं हो पाई है उपभोक्ता व किसान दोनों को ही दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। किसानों को दो घंटा भी बिजली उपलब्ध नही हो पा रही है। किसानों का कहना है कि अभी तक क्षेत्र में बारिश भी नही हुई है, किसानों को दस बार कट कर दो घंटा बिजली ही उपलब्ध हो पा रही है। किसान सतवीर सिंह आदि ने बताया कि जब बिजली किसानों को बिल के साथ मिलती थी, तब बिजली किसानों को मानक अनुसार मिलती थी, लेकिन जब से किसानों को बिजली बिल माफ किया गया है तब से बिजली व्यवस्था ही गड़वडा गई है।
किसान ने बताया कि अगर किसी भी लाईन मेन से बिजली का तार या अन्य कोई काम करने की बात कहे तो वह पैसे की मांग करते हैं। ग्रामीण उपभोक्ता बिजली नहीं मिलने से काफी परेशान है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद को मिलेगा मत्स्य व्यापार का नया केंद्र, मंत्री संजय निषाद ने की मछली मंडी की घोषणा
यह भी पढ़ें:गुरु जम्भेश्तर विश्वविद्यालय में स्नातक और प्रस्त्नात्क के लिए प्रवेश प्रारंभ, तिथि हुई जारी
यह भी पढ़ें:किसान दिवस पर खुलकर बोले किसान, जिलाधिकारी ने दिए त्वरित समाधान के निर्देश
यह भी पढ़ें:मालगाड़ी की चपेट में आकर युवक-युवती की मौत, गांव में छाया मातम