Advertisment

Moradabad: चलती ट्रेन के बैग में मिला नवजात, मुरादाबाद में अस्पताल में भर्ती

Moradabad: समर स्पेशल ट्रेन में उस वक्त मानवीयता की एक मिसाल बनी, जब यात्रियों को एसी सेकेंड कोच में रखे एक बैग से लगातार हरकत महसूस हुई। शक होने पर जब बैग खोला गया, तो अंदर एक नवजात शिशु जीवित अवस्था में मिला।

author-image
shivi sharma
1000410256

नवजात शिशु Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  रात के सन्नाटे में दौड़ती समर स्पेशल ट्रेन में उस वक्त मानवीयता की एक मिसाल बनी, जब यात्रियों को एसी सेकेंड कोच में रखे एक बैग से लगातार हरकत महसूस हुई। शक होने पर जब बैग खोला गया, तो अंदर एक नवजात शिशु जीवित अवस्था में मिला। उस मासूम की सांसें अभी थमी नहीं थीं — और यात्रियों की सजगता ने उसे नई जिंदगी दे दी।

नवजात को सांस लेने में परेशानी हो रही

जैसे ही मुरादाबाद स्टेशन पर ट्रेन पहुंची, आरपीएफ और चाइल्ड लाइन की टीम पहले से तैयार थी। नवजात को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसे जिला महिला अस्पताल के NICU वार्ड में भर्ती किया गया है। अस्पताल की CMS डॉ. निर्मला पाठक ने बताया कि नवजात को सांस लेने में परेशानी हो रही थी, शायद लंबे समय तक बैग में बंद रहने की वजह से। उसकी नाल भी नहीं कटी थी, जिससे पता चलता है कि जन्म के तुरंत बाद उसे बैग में बंद कर दिया गया। डॉक्टरों ने बताया कि अब उसकी हालत में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और उसे दूध भी दिया गया है।

रेलवे डॉक्टरों की मौजूदगी में नवजात को सुरक्षित उतारा गया

चाइल्ड लाइन के सुपरवाइजर विनीत चौधरी के मुताबिक, शनिवार रात करीब एक बजे ट्रेन के मुरादाबाद पहुंचने से पहले ही टीम को सूचना मिल चुकी थी। रेलवे डॉक्टरों की मौजूदगी में नवजात को सुरक्षित उतारा गया और इलाज के लिए भेजा गया।इस ट्रेन ने पटना से सुबह 5:52 बजे चलकर आरा, बक्सर, पंडित दीनदयाल उपाध्याय, वाराणसी, सुल्तानपुर, लखनऊ, हरदोई, शाहजहांपुर और बरेली होते हुए मुरादाबाद तक का सफर तय किया था।

 नवजात किस स्टेशन से ट्रेन में रखा गया, इसका पता लगाने के लिए रेलवे सभी स्टेशनों के CCTV फुटेज खंगाल रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें: प्रेमी संग पकड़ी गई पत्नी बोली- छोड़ दो वरना मरवा दूंगी

यह भी पढ़ें: अवैध सम्बन्ध के चलते पत्नी के प्रेमी ने पति पर चलाई गोली

यह भी पढ़ें: कपूर कंपनी पुल अधूरा, ट्रैक पार करते बुजुर्ग की मालगाड़ी से कटकर मौत

Advertisment
Advertisment