/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/12/llll-2025-09-12-16-42-24.jpg)
उत्तर रेलवे मुरादाबाद Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में यात्रियों की सुविधा और उनकी यात्रा को आसान बनाने के उद्देश्य से उत्तर रेलवे मुरादाबाद मंडल ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। मंडल ने फिरोजपुर मंडल के ढंडारी कलां स्टेशन (DDL) पर संचालित होने वाली कई ट्रेनों का ठहराव दिसंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। इससे स्थानीय यात्री और आसपास के क्षेत्रों के लोग अपनी यात्रा के लिए अधिक सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
ट्रेनों का ठहराव शेड्यूल
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक आदित्य गुप्ता के अनुसार, पहले यह ठहराव अस्थायी तौर पर सितंबर 2025 तक ही था। अब इसे लंबित अवधि तक बढ़ाकर दिसंबर तक किया गया है। इस निर्णय के तहत कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव में विस्तार किया गया है, जिनमें शामिल हैं—
12054 अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस: 30 दिसंबर तक ठहराव
14618 अमृतसर-प्रतापगढ़ एक्सप्रेस: 28 दिसंबर तक
22552 जालंधर सिटी-दरभंगा एक्सप्रेस: 30 दिसंबर तक
14616 अमृतसर-लालकुआं एक्सप्रेस: 27 दिसंबर तक
15212 अमृतसर-दरभंगा एक्सप्रेस: 28 दिसंबर तक
12204 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस: 29 दिसंबर तक
14650 अमृतसर-जयगाछी एक्सप्रेस: 30 दिसंबर तक
22424 अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस: 28 दिसंबर तक
14604 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस: 24 दिसंबर तक
15532 अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस: 29 दिसंबर तक
14674 अमृतसर-जयगाछी एक्सप्रेस: 29 दिसंबर तक
रेलवे प्रशासन ने कहा है कि ढंडारी कलां स्टेशन पर बढ़ाया गया ठहराव न केवल यात्रियों को समय पर ट्रेन पकड़ने की सुविधा देगा, बल्कि स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ और यात्रा में होने वाली कठिनाइयों को कम करने में भी मदद करेगा।
साथ ही रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि वे अपनी यात्रा की योजना बनाते समय इस ठहराव का ध्यान रखें और टिकट बुकिंग, प्लेटफॉर्म जानकारी व समय सारिणी की पुष्टि अवश्य करें। यह कदम रेलवे की ओर से यात्रियों को बेहतर सेवा और सुविधा प्रदान करने की दिशा में एक अहम पहल माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में झोलाछाप डॉक्टर ने लापरवाही के चलते एक ग्रामीण की पाइल्स उपचार के दौरान काटी नस
यह भी पढ़ें:गुरु जंभेश्वर यूनिवर्सिटी के बॉयज हॉस्टल की नींव में पानी भरा; निर्माण कार्य में आई दिक्कत
यह भी पढ़ें:70 साल की महिला ने रायफल शूटिंग में रचा इतहास
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में TET को लेकर दो हजार शिक्षकों की नौकरी खतरे में