/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/k2r9QIt5gY2SPY3J89P8.jpg)
आरएसडी एकेडमी की राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) प्रथम इकाई का "सात दिवसीय विशेष शिविर" के दूसरे दिन स्वयं सेवक एवं सेविकाओं ने महिलाओं के लिए लघु एवं सूक्ष्म उद्योगों की स्थापना के प्रति जागरूक किया। कार्यक्रम में एकेडमी के अध्यक्ष डा० विनोद कुमार, व डा० गौरव कुमार ने अपने विचारों से स्वयं सेवक व सेविकाओं को अवगत कराया।
यह भी पढ़ें: Moradabad: वार्ड-47 की बनी नई पहचान, टूटी सड़कें और चोक नालियां
यह लोग रहे मौजूद
उन्होंने बताया कि समाज की विचारधारा बदलनी है तथा जागरूक करना है कि पुरूष व स्त्री समान है। राज्य सरकार की ओर से चलाई जा रही रोजगार योजनां में सिलाई और कढ़ाई के माध्यम से उनको प्रशिक्षित जाना आवश्यक है। इस मौके पर कार्यक्रम अधिकारी डा मयंक शर्मा, प्राचार्य डा० संजय मेहरोत्रा, राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेविकायें उपस्थित रहे ।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम के अफसरों ने आवंटी के साथ कर दिया खेला, निलामी निकली किसी की, दुकान दे दिया किसी और को