/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/rp8716BL6RbutKawwfBb.jpg)
मुरादाबाद का नाम स्मार्ट सिटी में दर्ज होने के बाद हाल और भी बदतर हो गए हैं। अब आए दिन स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के नाम पर सड़कों को उखाड़ा जाता है और फिर उसको कई महीनों तक नहीं बनाया जाता है। दरअसल हम बात कर रहे हैं वार्ड-47। यहां पर टूटी सड़कें, लटकते बिजली के तार और जगह-जगह पड़ी गंदगी अपनी बदहाली की दास्तां बयां कर रही है। यहां की बदहाली न तो विभागीय अधिकारी दूर कर पा रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि का कोई ध्यान है। वार्ड में जिस ओर निगाह उठाकर देखो,तो हर तरफ समस्याओं का अंबार नजर आता है। फिलहाल 14 हजार की घनी आबादी का वार्ड होने के बाद भी हाल बदतर हैं। यंग भारत ने जब स्थानीय लोगों से पूछा कि आप अपने पार्ष को 10 में से कितने नंबर देना चाहेंगे तो लोगों ने कहा, तीन नंबर।
यह भी पढ़ें:Moradabad: वार्ड-32, स्मार्ट सिटी में बदहाल जिंदगी
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/cDYa4KMqleTlHOOl7Icu.jpg)
क्षेत्र में स्ट्रीट लाइट न होने से लोग परेशान
नलियां चोक होने के कारण बरसात के मौसम में जगह-जगह जलभराव की समस्या उत्पन्न हो जाती है। क्षेत्र के कुछ इलाकों में सफाई कर्मी भी कई-कई दिन तक झांकने नहीं जाते हैं,जिस कारण लोगों को अपने घरों की आगे की नालियां भी खुद साफ करनी पड़ती है। जबकि मानपुर की गली नंबर दो तो ऐसी है, जहां स्ट्रीट लाइट न होने की वजह से लोगों को अंधेरे में ही गुजर बसर करनी पड़ रही है। उधर गली नंबर एक में तो नियमित सफाई कर्मी न आने की वजह से लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। अब गंदगी, टूटी सड़के और चोक नालियां वार्ड-47 की नई पहचान बन गई हैं।
यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम के अफसरों ने आवंटी के साथ कर दिया खेला, निलामी निकली किसी की, दुकान दे दिया किसी और को
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/CHaIjUEBZRPVSuIcYgW9.jpg)
गंदगी का लगा अंबार, लोग परेशान
दरअसल वार्ड में अधिकांश तंग गालियां हैं। उसके बाद भी गंदगी के अंबार लगे हुए हैं। यहां के विकास मंजिल के पास विभाग द्वारा कूड़ा घर तो बना दिया गया है,मगर दिन भर वहां कूड़ा पड़ा रहता है और सड़कों पर बिखरता है। इस वजह से बाजार में आने वाले लोगों को भी गंदगी का सामना करना पड़ता है। वहीं वार्ड में पिछले 5 माह से जीएमडी रोड से लेकर ताड़ीखाना चौराहे तक की रोड जगह जगह से टूटी पड़ी है,जिससे व्यापारियों और स्कूल से आने बच्चों को दिक्कतों का सामना करना पड़ा है। फिलहाल रोड टूटी होने के कारण स्कूली बच्चों की रिक्शा व स्कूटी गिरने का डर बना रहता है। इसके बाद भी नगर निगम के आला अधिकारी और स्थानीय पार्षद चुप्पी साधे बैठे हैं।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/pchRbMOpQPbpgXugC99p.jpg)
संजय का कहना है कि जीएमडी रोड पर पिछले पांच माह पहले नगर निगम द्वारा कार्य शुरू किया गया था। इसके बाद से सड़क अभी तक टूटी पड़ी है। यहां से हर रोज हजारियों लोग बाजार करने और स्कूली बच्चे निकलते हैं, मगर रोड टूटी होने के कारण रिक्शा पलटने व बच्चों के गिरने का डर बना रहता है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/4i961SQ72a4iSfHZ7tWH.jpg)
नन्हे सैनी ने बताया कि वार्ड में नियमित रूप से सफाई कर्मी नहीं आते है। हम लोगों को गंदगी के बीच ही गुजर बसर करनी पड़ रही है। यहां की नालियां आए दिन चौक हो जाती है, जिसे हम खुद साफ करते हैं या फिर पैसा देकर साफ करवानी पड़ती है। कई बार जनप्रतिनिधि शिकायत की लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/twPx978ns7YziHK9dk7z.jpg)
स्थानीय निवासी पुष्पेंद्र जैन ने बताया कि हमारे यहां नियमित रूप से साफ सफाई नहीं होती है, जिस वजह से हम लोगों को गंदगी का सामना करना पड़ता है। इतना ही नहीं मोहल्ले में स्ट्रीट लाइट भी खराब पड़ी है। इस कारण अंधेरे में ही गुर्जर बसर करनी पड़ रही है। कई बार जिम्मेदारों को अपनी समस्या के बारे में बताया, मगर कोई हल नहीं निकला।
यह भी पढ़ें:तेजाब पीने से युवक की मौत, आरोप हिंदू युवक ने गोमांस नहीं खाया तो पिला दिया तेजाब
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/2wKZ0ClFRdjbEDxIZysn.jpg)
स्थानीय निवासी पार्वती सैनी ने बताया कि क्षेत्र में सफाई कर्मी नियमित रूप से नहीं आते हैं, जिस वजह से गली में गंदगी का अंबार लगा रहता है। इस कारण बीमारी फैलने का भी डर बना रहता है। हम लोगों की समस्या का जिम्मेदारों को जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/c7HQhZGJTPgf28O0iBvC.jpg)
स्थानीय निवासी विद्या गुप्ता का कहना है कि हमारे क्षेत्र में पेयजल की व्यवस्था बहुत खराब है। पानी के साथ गंदगी भी आती है, जिस वजह से हम लोगों को बीमार होने का डर बना रहता है। कई बार हम लोगों ने अपनी समस्याओं के बारे में जिम्मेदारों को बताया, मगर अभी तक कोई हल नहीं हो सका है।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/Wdq5YQ5qk6VzFR8tcU9Z.jpg)
स्थानीय दुकानदार अमित अग्रवाल का कहना है कि मैं पिछले कई सालों से यहां अपना कारोबार कर रहा हूं क्षेत्र में सफाई कर्मी नियमित रूप से नहीं आते हैं जिस वजह से नालियों में भी गंदगी जमा रहती है, फिलहाल जिम्मेदारों को हमारी समस्याओं का समाधान करना चाहिए ताकि हम लोगों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
यह भी पढ़ें: पुलिस पर से उठा भरोसा, लोगों ने खुद संभाला मोर्चा, शुरू की रात्रि गश्त
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/U5SkO5uTKLDkaT08gA78.jpg)
स्थानी निवासी विमल कुमार शर्मा ने बताया कि हमारी गली में जगह-जगह कूड़े के ढेर लगे रहते हैं और न ही नियमित रूप से सफाई कर्मी आते हैं, जिस वजह से हम लोगों पिछले कई सालों से काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय जनप्रतिनिधि को हमारी समस्या का जल्द से जल्द समाधान करना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/oyZTkay42bqnwvDfNXOY.jpg)
स्थानीय निवासी पुष्पा गुप्ता ने बताया कि चुनाव के दौर में जनप्रतिनिधि वादे तो बहुत करते हैं, मगर चुनाव जीतने के बाद इस ओर झांकने तक नहीं आते हैं। अब हम लोगों को पिछले कई सालों से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हमारे क्षेत्र में गंदगी का अंबार लगा हुआ है और जगह-जगह सड़के टूटी हुई है। फिलहाल जिम्मेदारों को इस और ध्यान देना चाहिए।
/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/19/KCykJnztO4XAWgG6qu51.jpg)
पार्षद डॉ गौरव श्रीवास्तव ने बताया कि काफी काम करवाया है। 74 लाख रुपए से नई पाइपलाइन डलवा दी गई है। वार्ड में एक ट्यूबवेल भी लगवा दिया गया है। साथ ही जीएमडी रोड को स्मार्ट रोड में जल्द बनवा दिया जाएगा। इसके साथ विद्यायक निधी के माध्यम से 17 स्ट्रीट लाइटें लगवाई है। क्षेत्र में एक करोड़ से ऊपर के काम प्रस्तावित है, जल्द ही बचे हुए काम पूरे काम करा दिए जाएंगे। इसके अलावा क्षेत्र में 20 से अधिक सफाई कर्मी है, जो नियमित सफाई करने आते हैं।
यह भी पढ़ें: महाशिवरात्रि को देखते हुए रूट डायवर्जन लागू, आज से शहर में नहीं आएंगी रोडवेज की बसें