/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/htfh-2025-11-03-17-24-51.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मूंढापांडे ब्लॉक सभागार में बाल विकास परियोजना के अंतर्गत तीन दिवसीय “पोषण भी, पढ़ाई भी” प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस प्रशिक्षण में क्षेत्र की सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
प्रशिक्षण के अंत में कार्यकत्रियों को विभागीय नोटिस एवं आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किए गए
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/03/fhdh-2025-11-03-17-25-16.jpg)
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों पर 0 से 6 वर्ष के बच्चों को पोषण के साथ-साथ प्रारंभिक शिक्षा प्रदान करने के तरीकों पर कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित करना था। प्रशिक्षण कार्यक्रम का संचालन बाल विकास परियोजना की उर्वशी मुख्य सेविका रश्मि कुमारी के मार्गदर्शन में किया गया।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापक एवं स्वास्थ्य विभाग के बीपीएम प्रमोद कुमार ने बच्चों के सर्वांगीण विकास में पोषण और शिक्षा की समान भूमिका पर जोर दिया। ब्लॉक कोऑर्डिनेटर शक्ति यादव सिंह ने प्रशिक्षण की सभी गतिविधियों को सफलतापूर्वक कार्यकत्रियों को नई शिक्षा पद्धतियों से परिचित कराया।
यह भी पढ़ें: बिलारी में गांधी पार्क पर दुकानें न बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन
यह भी पढ़ें: कुंदरकी में भीषण सड़क हादसा: SDM और दरोगा की कारें टकराईं
यह भी पढ़ें: इकरा हसन बोलीं- देश में नफरत बढ़ी है, हमें लगता है कि आने वाला वक्त बेहतर होगा
यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 12 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us