Advertisment

Moradabad: जनपद में वृद्धावस्था पेंशनधारियों का सत्यापन 17 अप्रैल से 15 मई तक

Moradabad: जनपद में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे 52,628 लाभार्थियों का सत्यापन कार्य 17 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक एवं नगरीय निकायों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

वृद्धावस्था पेंशन Photograph: (MORADABAD )

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

जनपद में वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त कर रहे 52,628 लाभार्थियों का सत्यापन कार्य 17 अप्रैल से शुरू होकर 15 मई तक चलेगा। समाज कल्याण विभाग द्वारा ब्लॉक एवं नगरीय निकायों को इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। 

विकास अधिकारी इसका निरीक्षण करेंगे

समाज कल्याण विभाग ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं और नगर निकायों व ब्लॉक अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंप दी गई है। नगर क्षेत्रों में नगर निगम और टाउन एरिया समितियां इस कार्य को अंजाम देंगी, जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में खंड विकास अधिकारी इसका निरीक्षण करेंगे।
सत्यापन की प्रक्रिया चरणबद्ध होगी।

Advertisment

पहले 20% सत्यापन 20 अप्रैल तक,

40% 24 अप्रैल तक,

60% एक मई तक,

Advertisment

80% पांच मई तक,

और पूरा 100% सत्यापन 15 मई तक करना होगा।

नगर और देहात में कितने लाभार्थी?

Advertisment

नगर क्षेत्र में 10,811 पेंशनधारी हैं और ग्रामीण क्षेत्रों में 41,817। मुरादाबाद नगर क्षेत्र में सबसे ज्यादा 9,303 लोग पेंशन पा रहे हैं। अन्य क्षेत्रों की संख्या इस तरह है: ठाकुरद्वारा: 38 , भोजपुर: 180 , पाकबड़ा: 269, अगवानपुर: 93, बिलारी: 289,कुंदरकी: 187
,ढकिया: 63,कांठ: 280,उमरी कला सब्जीपुर: 109  

समाज कल्याण विभाग की ओर से जारी पत्र के अनुसार, समयबद्ध और सटीक सत्यापन से पेंशन प्रणाली को पारदर्शी और प्रभावी बनाया जा सकेगा। ताकि सही लाभार्थियों को ही पेंशन का लाभ मिलता रहे।

यह भी पढ़ें: Moradabad: 70 के दशक में पहुंचना हो तो चले आईये मुरादाबाद, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हैं यहीं से

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

यह भी पढ़ें:सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर

Advertisment
Advertisment