/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/27/oqHdNOtlNznNIDKKdpxW.jpg)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता मुरादाबाद के सिविल लाइंस थाना पुलिस ने दानिश नामक युवक को नशे के सामान की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया। उसके पास से 510 ग्राम चरस बरामद की गई। पुलिस ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की गई
510 ग्राम चरस बरामद की गई
मुरादाबाद। सिविल लाइंस थाना पुलिस ने नागफनी के डहरिया मोहलला निवासी दानिश को नशे के सामान की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेजा है। उसके पास से 510 ग्राम चरस बरामद की गई है। एसएचओ सिविल लाइंस मनीष सक्सेना ने बताया कि एसआई विनीत कुमार की टीम मंगलवार रात आशियाना क्षेत्र में गश्त पर थी। उसी दौरान मुखबिर की सूचना पर कांठ रोड पर मऊ गेट के पास से बाइक सवार को रोककर तलाशी ली गई। उसके पास से 510 ग्राम चरस बरामद की गई। अरोपी की पहचान नागफनी थाना क्षेत्र के गांव डहरिया निवासी दानिश के रूप में हुई।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में प्राचीन मंदिर को तोड़कर कांप्लेक्स बनाए जाने का मामला फिर तूल पकड़ा
यह भी पढ़ें: बार एसोसिएशन चुनाव में बवाल मतदाता सूची में देरी से भड़के प्रत्याशी, मतदान की तारीख को लेकर हंगामा
यह भी पढ़ें: डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का बिजनौर-मुरादाबाद दौरा आज तेरहवीं में शामिल होंगे, संगठन की मजबूती पर करेंगे चर्चा
यह भी पढ़ें:माथे पर लिखाकर लाई हूं, नहीं पढ़ाऊंगी, ऐसा कहने वाली आईपीएस की मां से चार्ज हटा
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us
/young-bharat-news/media/media_files/2025/04/11/dXXHxMv9gnrpRAb9ouRk.jpg)