/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/ramliila-2025-10-17-22-32-06.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में धनतेरस से एक दिन पूर्व लाइनपार स्थित रामलीला ग्राउंड में डेढ़ लाख दीप जलाए गए। इस मौके पर सैकड़ों लोग मौजूद रहे और दीप प्रज्ज्वलित कर भगवान की आराधना की। शहर के अन्य स्थानों पर भी दीप प्रज्ज्वलित किए गए।
रामलीला ग्राउंड में डेढ़ लाख दीप जलने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/ramlila-2-2025-10-17-22-32-35.jpg)
दीपोत्सव के इस भव्य आयोजन में शहरवासियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। रामलीला ग्राउंड में डेढ़ लाख दीप जलने से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया। इस मौके पर शहर के प्रमुख स्थलों पर भी दीप जलाए गए।
ड्रोन शो का आयोजन
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/sfyhj-2025-10-17-22-54-00.jpg)
मुरादाबाद में दीपोत्सव के अवसर पर ड्रोन शो का आयोजन भी किया गया। जिसमें 1500 ड्रोन ने भगवान राम के जीवन और आदर्शों पर आधारित रामलीला का प्रदर्शन किया। इस ड्रोन शो ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
शहर में दीपोत्सव की तैयारियां
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/ramlila-4-2025-10-17-22-34-03.jpg)
दीपोत्सव के अवसर पर शहर भर में दीप जलाने के लिए विशेष तैयारियां की गई थीं। नगर निगम ने शहर के प्रमुख स्थलों पर दीप जलाने की व्यवस्था की थी। इस मौके पर शहरवासियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और दीप जलाकर भगवान की आराधना की।
मुरादाबाद में दीपोत्सव के इस भव्य आयोजन ने शहरवासियों के दिलों में दीवाली की उमंग को और बढ़ा दिया है। इस तरह के आयोजन से शहर की सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक भावनाओं को मजबूती मिलती है
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/10/17/ramlila-5-2025-10-17-22-34-38.jpg)
यह भी पढ़ें: रामपुर में किशोरी को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गिरफ्तार
यह भी पढ़ें: कुंदरकी-डींगरपुर रोड पर दर्दनाक सड़क हादसा; टीचर की मौत
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद मंडल के 7 अधिकारियों के वेतन पर रोक, 9 को स्पष्टीकरण नोटिस
यह भी पढ़ें: स्वदेशी मेला 2025: मुरादाबाद में आठवें दिन का आयोजन हर्षोल्लास के साथ संपन्न