/young-bharat-news/media/media_files/2025/06/19/train-2025-06-19-14-01-53.jpg)
Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।यात्रियों की सुविधा हेतु हरिद्वार-दिल्ली के मध्य समर स्पेशल गाड़ी एवं हरिद्वार - लखनऊ के मध्य समर स्पेशल का संचालन किया जाएगा। गाड़ी का हरिद्वार से दिल्ली तक एवं गाड़ी का दिल्ली से हरिद्वार तक दिनांक 18 जून से 20 जून तक दोनों तरफ से प्रतिदिन कुल 3 -3 फेरों का संचालन किया जाएगा। गाड़ी संख्या में सामान्य, स्लीपर एवं वातानुकूलित कोच लगाए जाएंगे। गाड़ी में हरिद्वार से दिल्ली के मध्य दोनों तरफ से रूड़की, टपरी, मुजफ्फरनगर, मेरठ सिटी, मोदीनगर, गाजियाबाद एवं दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर ठहराव रहेंगे।
गाड़ी में स्लीपर एवं सामान्य कोच लगाए जाएंगे
समर स्पेशल गाड़ी का हरिद्वार से लखनऊ तक दिनांक 18 जून 2025 एवं 20 जून को कुल दो फेरों का संचालन किया जाएगा तथा गाड़ी का लखनऊ से हरिद्वार के लिए दिनांक 19 जून एवं 21 जून 2025 को कुल दो फेरों का संचालन किया जाएगा। गाड़ी में स्लीपर एवं सामान्य कोच लगाए जाएंगे।
गाड़ी का हरिद्वार से लखनऊ के मध्य दोनों तरफ से लक्सर, नजीबाबाद, नगीना, धामपुर, स्योहारा, कांठ, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, शाहजहांपुर, हरदोई, बालामऊ, संडीला स्टेशन पर ठहराव रहेंगे।
यह भी पढ़ें:ओवरटेक के चक्कर में ठाकुरद्वारा में पलटी बस, एक की मौत कई घायल
यह भी पढ़ें:शादी में हुई दोस्ती बनी ब्लैकमेलिंग का जाल, वीडियो कॉल के जरिए पीतल कारोबारी के बेटे से मांगे एक लाख
यह भी पढ़ें:घर में घुसकर चोरी की कोशिश, आरोपी को पकड़ा मुकदमा दर्ज
यह भी पढ़ें:बिलारी में मोहर्रम को लेकर अमन कमेटी की बैठक, ताजिया व जुलूस पर दिशा-निर्देश जारी