/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/fdgrdh-2025-09-24-19-17-27.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l मुरादाबाद में नवरात्रि के अवसर पर कंपोजिट विद्यालय डिडोरा और माता मंदिर लाइनपार में बच्चों के अधिकारों से संबंधित योजनाओं और कानूनी मुद्दों पर जन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में महिला कल्याण विभाग द्वारा मिशन शक्ति की थीम नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व नारी स्वावलंबन के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी
/filters:format(webp)/young-bharat-news/media/media_files/2025/09/24/fdrhre-2025-09-24-19-17-54.jpg)
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई, जिसमें पात्रता और आवेदन प्रक्रिया के बारे में बताया गया। इसके अलावा, महिला कल्याण विभाग की टीम ने हेल्पलाइन नंबर 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 महिला हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन और 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी।
कार्यक्रम में वन स्टॉप सेंटर से मनोसामाजिक परामर्शदाता तनीषा दिवाकर, पैरामेडिकल स्टाफ डिंपल और विद्यालय के प्रधानाचार्य तथा सहायक अध्यापिका व छात्राएं उपस्थित रहीं।
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शारदीय नवरात्र का दूसरा दिन: भक्तों की भारी भीड़ l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक संपन्न, एनएच अधिकारियों को दिए गए निर्देश l
यह भी पढ़ें: रालोद ने पंचायत चुनाव लड़ने का लिया फैसला, अकेले उतरेगी मैदान में l
यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l