Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में सड़क सुरक्षा की समीक्षा बैठक संपन्न, एनएच अधिकारियों को दिए गए निर्देश l

Moradabad: मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने की ।

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की मासिक समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता अपर जिलाधिकारी प्रशासन गुलाब चंद्र ने की। इस दौरान सड़क सुरक्षा से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत समीक्षा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए।

एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि बिलारी-चंदौसी मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है

बैठक में एनएच के अधिकारियों को हाइवे पर सड़क सुरक्षा से जुड़े कार्य कराने के निर्देश दिए गए। एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार ने कहा कि बिलारी-चंदौसी मार्ग पर सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की आवश्यकता है। इसके अलावा काशीपुर तिराहा से दलपतपुर मार्ग पर गड्ढों को दुरुस्त कराने के संबंध में भी समीक्षा की गई। बैठक में अवैध कटों को बंद कराने की कार्रवाई की समीक्षा की गई। एनएच के अधिकारियों ने बताया कि 13 अवैध कट बंद कराए गए थे, जिनमें से 5 को पुनः क्षतिग्रस्त/तोड़ने का प्रकरण संज्ञान में आया था। इस मामले में संबंधित थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चिन्हित ब्लैक स्पॉट की रोड सेफ्टी ऑडिट कराई जाए। साथ ही इन चिन्हित ब्लैक स्पॉट्स के आसपास रहने वाले स्थानीय लोगों के मोबाइल नंबर भी प्राप्त कर लिए जाएं, ताकि समन्वय स्थापित करके सड़क दुर्घटना को रोकने में मदद मिल सके।

आगामी 1 माह तक वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा

Advertisment

एसपी ट्रैफिक ने कहा कि आगामी 1 माह तक वाहन चलाने के दौरान मोबाइल फोन का प्रयोग करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया जाएगा। इसके अलावा सार्वजनिक वाहनों में अतिरिक्त सवारियां बिठाने और अतिरिक्त सीट लगाकर परिवहन नियमों की अनदेखी करने के प्रकरण में भी ट्रैफिक पुलिस द्वारा अभियान चलाया जाएगा। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि विद्यालयों में प्रधानाचार्यों द्वारा प्रार्थना सभा के दौरान बच्चों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी दी जाए और जो बच्चे नाबालिग हैं और बाइक अथवा अन्य वाहनों से विद्यालय आ रहे हैं, उनके अभिभावकों को भी यातायात नियमों का पालन करने के लिए प्रेरित करें। बैठक में अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी, एआरटीओ और सड़क सुरक्षा से संबंधित अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद SSP ने किए बड़े फेरबदल, ठाकुरद्वारा सीओ गौरव त्रिपाठी से छीनी सर्किल

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l

Advertisment

यह भी पढ़ें: कानपुर में हुई कार्यवाही के खिलाफ प्रदर्शन, कुन्दरकी में मुस्लिम युवकों ने जताया रोष l

यह भी पढ़ें: सोनकपुर थाने के निर्माण को मंजूरी, 6.59 करोड़ से होगा दो मंजिला भवन l

Advertisment
Advertisment