Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में सीता रसोई की तरफ से पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया l

Moradabad: मुरादाबाद के च्वाइस वैंकट हॉल में चल रही सीता रसोई ट्रस्ट भव्य श्री राम कथा का समापन हुआ l भंडारे का आयोजन किया, महानगर के दो स्थानों पर भोजन का वितरण किया गया l

author-image
YBN Editor MBD
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के च्वाइस वैंकट हॉल में चल रही सीता रसोई ट्रस्ट भव्य श्री राम कथा का समापन हुआ l सीता रसोई की तरफ से आज पितृ पक्ष की अमावस्या के अवसर पर भंडारे का आयोजन किया गया l जो कि  कई स्थानों पर लगाया गया जैसे महानगर के दो स्थानों पर भोजन का वितरण किया गया 

सीता रसोई के द्वारा भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया

वाईबीएन
सीता रसोई परिवार Photograph: (moradabad)

इस मौके पर ट्रस्ट के सहयोगी अनूप शर्मा ने कहा की हर बार जगहों,जगहों पर भंडारे चलते है l  कोई व्यक्ति खाली पेट ना रहे,और तकि हम इसे चौबीस घण्टे तक चलाते रहें,  हमारा यही प्रयास है l 

प्रथम स्थान मान्यवर काशीराम जी गेट पर भंडारा लगाया गया जिसमें  अनीता, गुप्ता एवं भाई साहब अनूप शर्मा, एवं समस्त सीता रसोई परिवार के सदस्य सेवा के लिए उपस्थित रहे l 

वाईबीएन
काशीराम गेट पर भंडारा लगाया गया Photograph: (moradabad)

दूसरी जगह खुशहालपुर रोड पर चॉइस वैंकट के सामने सीता रसोई के द्वारा भोजन वितरण का कार्यक्रम किया गया इसमें अनीता गुप्ता, एवं प्रमिला, महाजन का सहयोग रहा सीता रसोई से हृदयेश कुमार, साहब, नरेश अरोड़ा, शिवम गुप्ता, संजीव शर्मा, राकेश वर्मा, ने उपस्थित रहकर अपनी सेवाएं प्रदान की l  मान्यवर काशीराम गेट पर सीता रसोई परिवार से महामंत्री सुधांशु कौशिक, सचिव, विवेक पांडे जी एवं संयुक्त सचिव, दीपक गुप्ता, सह सचिव सत्य प्रकाश वार्ष्णेय, सहित  अनूप शर्मा, सिद्धांत शर्मा,एवं समस्त शर्मा, परिवार के सभी लोग सेवा के लिए उपस्थित रहे l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में रामगंगा नदी का खतरा: कुंदरकी के राजेड़ा पुल पर तेज कटान, ठाकुर जयवीर सिंह ने अधिकारियों के साथ की जांच

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में एमडीए कर्मचारियों ने उठाई आवाज: उपाध्यक्ष को सौंपा ज्ञापन, न्यूनतम वेतनमान और भत्तों की मांग

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में शरिक साठा गैंग के तीन सदस्य गिरफ्तार: 7 लग्जरी गाड़ियां बरामद, चोरियों की गाड़ियों में असली नम्बर प्लेट लगाते थे l

Advertisment

यह भी पढ़ें: मुरादाबाद में निर्माण श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य शिविर का आयोजन l

Advertisment
Advertisment