Advertisment

Moradabad: कुंदरकी में शिक्षकों के अभिनव प्रयोगों पर केंद्रित कार्यशाला का आयोजन

Moradabad: जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मृणाली अविनाश जोशी व बीएसए विमलेश कुमार के निर्देश पर ब्लॉक संसाधन केंद्र कुंदरकी में नवाचारी शिक्षकों द्वारा अभिनव प्रयोग आधारित उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  जिलाधिकारी अनुज सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सुश्री मृणाली अविनाश जोशी व बीएसए विमलेश कुमार के निर्देश पर ब्लॉक संसाधन केंद्र कुंदरकी में नवाचारी शिक्षकों द्वारा अभिनव प्रयोग आधारित उन्मुखीकरण कार्यशाला" का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकी नाथ ने की।

रचनात्मक प्रयोगों को साझा कर अन्य विद्यालयों में लागू कराना है

वाईवीएन
Photograph: (Moradabad)

कार्यक्रम की शुरुआत मां शारदे के समक्ष दीप प्रज्वलन स्वागत गीत और अतिथियों के अभिनंदन के साथ हुई। कार्यशाला में एसआरजी सचिन शुक्ला, संजय विशाल नेगी और पूर्व एआरपी राजीव सिंह ने अपने विचार साझा करते हुए कहा कि इस संगोष्ठी का उद्देश्य नवाचारी शिक्षकों द्वारा अपने विद्यालयों में किए जा रहे रचनात्मक प्रयोगों को साझा कर अन्य विद्यालयों में लागू कराना है, ताकि छात्रों के अधिगम स्तर में निरंतर सुधार हो। कार्यक्रम में नवाचारी शिक्षकों रोबिना यजदानी, लव आनंद, रीना मीणा, आयुषी अग्रवाल, दीप्ति खुराना, अखिल वर्मा और रेखा रानी ने टीएलएम, 18 शिक्षण तकनीक, कक्षा कक्ष सौंदर्यकरण, आईसीटी लैब, नक्षत्रशाला, इंग्लिश रीडिंग तथा विद्यालय प्रबंधन जैसे विषयों पर विस्तार से जानकारी दी, जिससे उपस्थित शिक्षकों का ज्ञानवर्धन हुआ। 

कार्यशाला के अंत में खंड शिक्षा अधिकारी त्रिलोकीनाथ ने सभी नवाचारी शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र प्रदान किए और उपस्थित शिक्षकों को नवाचारों के अनुपालन एवं समयबद्ध क्रियान्वयन के निर्देश दिए। कार्यक्रम का संचालन जय प्रधान ने किया। इस अवसर पर एआरपी प्रीति सिंह, अनिल कुमार, नरेश वर्मा, अरविंद कुमार, रेनू वाला, अनुज शर्मा, सादिक अली, ब्रजकिशोर, शांतनु, शिवा, मदन सिंह सहित क्षेत्र के कई शिक्षक मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:  तेज रफ्तार और नशा बना हादसे की वजह मुरादाबाद में बस पलटी, 20 घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:  ठाकुरद्वारा में प्रेम प्रसंग बना तमाशा, युवती घायल, प्रेमी लापता

यह भी पढ़ें:  हैरानी-डिजाइनको एक्सपोर्टस, जिसने गांगन नदी कब्जाई, वहां आएंगे लोकसभा अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: घर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Advertisment

Advertisment
Advertisment