Advertisment

Moradabad: महिला-परिचालकों की भर्ती के लिए रोजगार मेले का आयोजन

Moradabad: उत्तर प्रदेश परिवहन निगम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए महिला परिचालकों की भर्ती के लिए विशेष शिविर आयोजित कर रहा है। यह शिविर 24 और 25 अप्रैल को लगेगा।

author-image
Anupam Singh
वाईबीएन

महिलाओं परिचालकों की भर्ती Photograph: (MORADABAD )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।उत्तर प्रदेश परिवहन निगम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए महिला परिचालकों की भर्ती के लिए विशेष शिविर आयोजित कर रहा है। यह शिविर 24 और 25 अप्रैल को लगेगा, जिसमें इच्छुक महिलाएं अपने प्रार्थना पत्र और आवश्यक प्रपत्र जमा कर सकेंगी।

Advertisment

17 अप्रैल को लगाए गए शिविर में 382 महिलाओं ने आवेदन पत्र जमा किए थे

परिवहन निगम की क्षेत्रीय प्रबंधक ममता सिंह ने बताया कि यह शिविर प्रदेश सरकार के रोजगार मेले के अंतर्गत लगाया जा रहा है। इससे पहले 17 अप्रैल को लगाए गए शिविर में 382 महिलाओं ने आवेदन पत्र जमा किए थे।

उन्होंने स्पष्ट किया कि 17 अप्रैल को आवेदन कर चुकी महिलाओं को पुनः इस शिविर में आने की आवश्यकता नहीं है। वहीं, जिन महिलाओं ने ऑनलाइन आवेदन किया है या अभी आवेदन करना चाहती हैं, वे 24 और 25 अप्रैल को आयोजित होने वाले शिविर में अपने दस्तावेज़ जमा कर सकती हैं।

Advertisment

सिंह ने यह भी बताया कि नए आवेदकों के लिए यह सुनहरा अवसर है और वे भी इस शिविर में भाग लेकर महिला परिचालक बनने की दिशा में कदम बढ़ा सकती हैं।

यह पहल महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने और सार्वजनिक परिवहन में उनकी भागीदारी बढ़ाने की दिशा में एक अहम प्रयास है।

यह भी पढ़ें:NHI, PD की सुस्ती भारी पड़ रही रिंग रोड के निर्माण में

Advertisment

यह भी पढ़ें: Moradabad से BJP विधायक अपनी सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, बोले मुझ पर चला दो बुलडोजर

Advertisment
Advertisment