Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में सड़क हादसे में पीएसी हेड कांस्टेबल की मौत, राजकीय सम्मान के साथ दी गई श्रद्धांजलि

Moradabad: मुरादाबाद में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हुए पीएसी के हेड कांस्टेबल विजयपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार की शाम खाना खाने के बाद स्कूल से बाहर निकलते समय उन्हें एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

पीएसी के हेड कांस्टेबल विजयपाल सिंह Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।  मुरादाबाद में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में घायल हुए पीएसी के हेड कांस्टेबल विजयपाल सिंह की इलाज के दौरान मौत हो गई। मंगलवार की शाम खाना खाने के बाद स्कूल से बाहर निकलते समय उन्हें एक तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। हादसा इतना गंभीर था कि उन्हें पहले जिला अस्पताल और फिर एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन तमाम कोशिशों के बावजूद बुधवार की सुबह उनका निधन हो गया।

इलाज के दौरान जिंदगी की जंग हार गए  

विजयपाल सिंह पीएसी ड्यूटी पर तैनात थे। अचानक हुए इस हादसे ने उनके परिवार, साथियों और विभाग को गहरे शोक में डाल दिया है। दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस विभाग के अधिकारी हरकत में आए और पूरी देखरेख में उपचार की व्यवस्था करवाई गई मगर विजयपाल जिंदगी की जंग हार गए। बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद पीएसी परिसर में उन्हें अंतिम विदाई दी गई। राजकीय सम्मान के साथ सेनानायक और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में विजयपाल को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। पूरे सम्मान के साथ उनका पार्थिव शरीर गृह जनपद रवाना किया गया, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।

हेड कांस्टेबल विजयपाल सिंह की शहादत पुलिस बल के समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा की एक और मिसाल बन गई। विभाग ने न केवल एक कर्मठ सिपाही खोया है, बल्कि उनके परिवार ने एक जिम्मेदार बेटे, भाई और पिता को खो दिया।

यह भी पढ़ें:  तेज रफ्तार और नशा बना हादसे की वजह मुरादाबाद में बस पलटी, 20 घायल

Advertisment

यह भी पढ़ें:  ठाकुरद्वारा में प्रेम प्रसंग बना तमाशा, युवती घायल, प्रेमी लापता

यह भी पढ़ें:  हैरानी-डिजाइनको एक्सपोर्टस, जिसने गांगन नदी कब्जाई, वहां आएंगे लोकसभा अध्यक्ष

यह भी पढ़ें: घर में चोरी करने वाले चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, अवैध हथियार बरामद

Advertisment
Advertisment
Advertisment