/young-bharat-news/media/media_files/2025/11/10/ghg-2025-11-10-14-04-08.png)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री डॉ. अरुण कुमार सक्सेना ने मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में स्थित परी रेस्टोरेंट में हुए अग्निकांड के पीड़ित परिवार से मुलाकात की। उन्होंने पीड़ित परिवार को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
आतिशबाजी की चिंगारी से लगी थी आग
जांच में यह बात सामने आई है कि आग आतिशबाजी की चिंगारी से लगी थी, न कि तकनीकी खराबी से। रेस्टोरेंट के सामने स्थित एक होटल में एक कारोबारी के बेटे की शादी के दौरान जा रही बरात में चलती कारों से अतिशबाजी की जा रही थी, जिसकी चिंगारी रेस्टोरेंट तक पहुंच गई और आग लग गई।
वन मंत्री ने अग्निकांड की विस्तृत जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं
पुलिस विवेचना में खुलासा हुआ है कि दूल्हा और उसका भाई, जिन्होंने आतिशबाजी की थी, फिलहाल फरार हैं। पुलिस टीम उनकी तलाश में लगातार दबिश दे रही है।
वन मंत्री ने अग्निकांड की विस्तृत जांच रिपोर्ट शीघ्र प्रस्तुत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा और ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।
यह भी पढ़ें: नई वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 8 नवंबर को, मुरादाबाद होकर गुजरेगी ट्रेन
यह भी पढ़ें: आरटीआई के मामलों में लापरवाही पर 780 जनसूचना अधिकारियों पर जुर्माना
यह भी पढ़ें: प्रेम प्रसंग का मामला, युवती ने युवक पर लगाया शादी से मुकरने का आरोप
यह भी पढ़ें: मिशन शक्ति: अलायरा चौधरी बनी एक दिन की प्रिंसिपल
/young-bharat-news/media/agency_attachments/2024/12/20/2024-12-20t064021612z-ybn-logo-young-bharat.jpeg)
Follow Us