Advertisment

MDA की अरावली एन्कलेव योजना के फ्लैटों पर लोगों का कब्जा

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) अपने जिन फ्लैटों की बिक्री के लिए स्कीम निकाली है। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि उन फ्लैटों को अनाधिकृत लोगों ने कब्जा कर रखा है और वहां पर सारे उलटे-सीधे धंधे हो रहे हैं।

author-image
Anupam Singh
एडिट
fffdd

एमडीए की महत्वाकांक्षी परियोजना।

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) अपने जिन फ्लैटों की बिक्री के लिए स्कीम निकाली है। आपको जानकर ताज्जुब होगा कि उन फ्लैटों को अनाधिकृत लोगों ने कब्जा कर रखा है और वहां पर सारे उलटे-सीधे धंधे हो रहे हैं। इसको लेकर वहां के आस-पास के लोग भी परेशान हैं। 

 यह भी पढ़ें: MDA की कई करोड़ की प्रॉपर्टी को चट कर गई अफसरशाही की 'दीमक' !

 मुरादाबाद विकास प्राधिकरण (एमडीए) अपनी महत्वाकांक्षी अरावली एन्कलेव मझोला योजना के फ्लैटों की बिक्री कर रहा है। इसके लिए पहले आओ और पहले पाओ का ऑफर दे रखा है। एमडीए की इस स्कीम का लाभ 31 मार्च तक उठाया जा सकता है। मगर जब आप एमडीए की इस योजना के परिसर में पहुंचेंगे तो वहां की स्थिति देख कर आप दंग रह जाएंगे, क्योंकि एमडीए पार्क वीरान पड़े हैं। पार्क में हरियाली के नाम पर कहीं कहीं घास उगी नजर आएगी। चारो तरफ कूडे़ के ढेर लगे हुए हैं। योजना के 75 फीसदी फ्लैट अभी खाली पड़े हैं, जिन्हें एमडीए बेच रहा है। 

हहह
इन फ्लैटों को खरीदने की आखिरी तिथि 31 मार्च 2025 है।

 दरवाजे टूटे, खिड़कियां उखड़ी और प्लास्टर गायब

Advertisment

अरावली एन्कलेव योजना के जिन फ्लैटों की बिक्री की अंतिम तिथि एमडीए ने 31 मार्च 2025 घोषित कर रखी है। उन फ्लैटों का निर्माण होने के बाद कभी रंग-रोगन तक नहीं हुआ है। दरवाजे टूटे हैं। खिड़कियां उखड़ी पड़ी हैं। बिजली के तार और टोटियां गायब हैं। नाली की पाइपें जगह-जगह से टूटी हुई हैं। प्लास्टर जगह-जगह से छूट कर गिर रहे हैं।

ककि
यह है बिकने वाले फ्लैटों का हाल।

 अवैध लोगों ने कर रखा है कब्जा

अरावली एन्कलेव मझोला योजना में ऐसे लोगों ने अपना बसेरा बना रखा है, जिनको फ्लैट एलाट नहीं हैं। उन्होंने फ्लैटों पर अपना कब्जा जमा रखा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि एमडीए के अधिकारियों और कर्मचारियों ने ही इनको फ्लैटों में बसा रखा है। यह ही लोग उनसे किराया भी वसूलते हैं। बिजली का कनेक्शन है नहीं, तो जुगाड़ से बिजली के तार खींच रखे हैं। पानी बाहर से लेकर आते हैं। जबकि कागजों में 75 फीसदी फ्लैट खाली पड़े हैं।

Advertisment
िििि
बिजली की 11 हजार की लाइनों के मध्य एमडीए के इंजीनियरों ने बना दिये फ्लैट तो कहां से मिलेंगे खरीदार।

 11 हजार की लाइन के नीचे बना दिये फ्लैट

अरावली एन्कलेव मझोला योजना में ही एमडीए के इंजीनियरों ने भी गजब का कारनामा कर दिखाया है। पुतलीघर रोड स्थित पॉवर हाउस से 11 हजार वोल्ट की लाइन जा रही है। बावजूद इसके एमडीए के इंजीनियरों ने उसी लाइन के नीचे फ्लैटों का निर्माण कर दिया। ऐसे में एमडीए के इन फ्लैटों को कौन खरीदना चाहेगा। 

ििि
यह है एमडीए का अरावली योजना में स्थित बिक्री केंद्र।

 सीएम योगी की होर्डिंग का भी सहारा

Advertisment

एमडीए अपनी स्कीम समझाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की होर्डिंग लगा रखी है, जिसके चिथड़े-चिथड़े हो गए हैं। एमडीए के अधिकारियों ने सीएम योगी की होर्डिंग इसलिए लगाई शायद सीएम के नाम से उनके फ्लैटों की बिक्री हो जाए। मगर ऐसा नहीं हो रहा है। इस बारे में जब एमडीए के उपाध्यक्ष शैलश कुमार से संपर्क करने की कोशिश की गई तो उनका मोबाइल फोन नहीं उठा।

 यह भी पढ़ें:यंग भारत की खबर का असर, आज सिटी मजिस्ट्रेट ने नवीन मंडी मुरादाबाद के कब्जेदारों की बुलाई बैठक

Advertisment
Advertisment