Advertisment

भारत विकास परिषद के सामूहिक व्रत परायण में जुटे पश्चिमी यूपी के लोग

भारत विकास परिषद रुहेलखण्ड पश्चिम प्रान्त मुरादाबाद की समस्त शाखाओं के तत्वावधान में बुद्धिविहार स्थित व्हाइट हाउस परिसर में नवसंवत एवं नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज सप्तमी दिवस पर एक सामूहिक व्रत परायण का कार्यक्रम आयोजित किया गया।

author-image
Anupam Singh
drthjk
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

भारत विकास परिषद रुहेलखण्ड पश्चिम प्रान्त मुरादाबाद की समस्त शाखाओं के तत्वावधान में बुद्धिविहार स्थित व्हाइट हाउस परिसर में नवसंवत एवं नवरात्रि के शुभ अवसर पर आज सप्तमी दिवस पर एक सामूहिक व्रत परायण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन परिषद के रुहेलखण्ड पश्चिम के अंतर्गत संचालित मुरादाबाद शाखा, मैत्री शाखा, विवेकानंद शाखा, आराधना शाखा, महाकालेश्वर शाखा, लक्ष्य शाखा तथा शिवाजी शाखा द्वारा संयुक्त रूप किया गया। भारतीय संस्कृति और परम्परा में निहित सामूहिकता के भाव के अंतर्गत व्रत परायण का यह कार्यक्रम अपने आप मे एक अनूठा अनुभव रहा। इस अवसर पर माता की भेंट के अंतर्गत भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। कार्यक्रम में हिन्दू संस्कृति के ध्वजावाहक के रूप में शामिल मातृशक्ति ने वन्देमातरम के गायन से कार्यक्रम को प्रारम्भ किया। भारत विकास परिषद प्रांतीय शाखा के आमंत्रण पर व्रत परायण हेतु महानगर के सम्मानित जनप्रतिनिधियों में डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त, रितेश गुप्ता, ठाकुर रामवीर सिंह के साथ जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. शेफाली सिंह, महापौर विनोद अग्रवाल, प्रिया अग्रवाल, डॉ. विशेष गुप्ता के अलावा बड़ी संख्या में भारत विकास परिषद रुहेलखण्ड पश्चिम प्रान्त की सभी सातों शाखाओं के सदस्यगण सपरिवार उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराई कार,दो लोगों की दर्दनाक मौत

यह भी पढ़ें:Moradabad:बहन के प्रेमी ने घर में घुसकर पीटा,भाई ने फांसी लगाकर दी जान

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद के कमिश्नर आंजनेय कुमार सिंह ने बदली शहर की तस्वीर

Advertisment
Advertisment