Advertisment

Moradabad: बारिश के चलते बिजली व्यवस्था ठप होने से लोग हुए परेशान, 7 घंटे बिजली गुल

Moradabad: कांठ क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ठप होने से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुख्य विद्युत लाइन में फाल्ट आने के कारण सुबह लगभग 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली ठप रही

author-image
YBN Editor MBD
ट्रक की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा

ट्रक की टक्कर से टूटा बिजली का खंभा Photograph: (इंटरनेट मीडिया )

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। कांठ क्षेत्र में बिजली व्यवस्था ठप होने से नागरिकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। मुख्य विद्युत लाइन में फाल्ट आने के कारण सुबह लगभग 9 बजे से शाम 4 बजे तक बिजली ठप रही, जिससे पेयजल आपूर्ति, ऑनलाइन कार्य, व्यवसायिक कार्य और बच्चों की पढ़ाई प्रभावित रही इस समस्या के कारण नागरिकों ने बिजली विभाग से व्यवस्था को जल्द दुरुस्त करने की मांग की है। क्षेत्र के लोगों का कहना है कि हल्की वर्षा होने पर भी बिजली व्यवस्था ठप हो जाती है।

Advertisment

सब्ज़ियों की बुवाई करने से किसान खुश दिखाई दिए

हालांकि, बारिश से धान आदि सब्ज़ियों की बुवाई करने से किसान खुश दिखाई दिए। बरसात होने से तापमान कम होने के कारण नागरिकों को गर्मी से राहत महसूस हुई है। बारिश की वजह से किसानों को धान और सब्ज़ियों की बुवाई करने का मौका मिला, जिससे वे खुश हैं। रविवार को हुई बरसात ने तापमान को कम कर दिया, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिली।

यह भी पढ़ें:बच्चों के विवाद के बाद बड़े में झगड़ा हुआ, युवती हुई घायल छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

Advertisment

यह भी पढ़ें:विवाहिता को दहेज की मांग पूरी न होने पर मारपीट कर घर से निकाला, मुकदमा दर्ज

यह भी पढ़ें:तीन मोहर्रम के अवसर पर निकाला गया अलम मुबारक का जुलूस, बड़ी संख्या में लोग शामिल

Advertisment

यह भी पढ़ें:रुचिवीरा का सियासी वार: भाजपा को बताया आशाराम भक्त, आजम खान को बताया बेगुनाह

Advertisment
Advertisment