/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/F9JB29M7U7AUcKEmzNwS.jpg)
Photograph: (MORADABAD )
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता।यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (UPSRTC) द्वारा रोडवेज बसों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना अब ठंडे बस्ते में जाती दिख रही है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यह कार्य एक मई से शुरू किया जाना था, लेकिन अब तक इस दिशा में कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी है।
चालक और परिचालकों पर निगरानी रखी जा सके
/young-bharat-news/media/media_files/2025/05/31/e0kHlkn3r1o2GNFVrBAI.webp)
सूत्रों के अनुसार, क्षेत्रीय प्रबंधक द्वारा निगम मुख्यालय को आवश्यक बजट के लिए पत्र भेजा गया है, लेकिन अब तक वहां से कोई स्वीकृति नहीं मिली है। ऐसे में बसों में कैमरे लगाने की यह पहल सिर्फ कागजों तक ही सीमित रह गई है। योजना के अंतर्गत प्रदेश भर की बसों में कैमरे लगाए जाने थे, ताकि महिला यात्रियों सहित सभी यात्रियों की सुरक्षा को पुख्ता किया जा सके। इससे न केवल घटनाओं की निगरानी संभव होती, बल्कि चालक और परिचालकों पर भी निगरानी रखी जा सकती थी।
हालांकि, बजट अभाव के कारण योजना में देरी हो रही है, जिससे यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं। यात्रियों ने भी इस पहल को सकारात्मक बताते हुए इसे जल्द लागू करने की मांग की है। अब निगाहें मुख्यालय की ओर हैं कि कब इस पत्र पर संज्ञान लिया जाएगा और योजना को अमल में लाया जाएगा।
यह भी पढ़ें:नगर आयुक्त को जान से मारने की धमकी,एसी रूम में आरोपियों को वीआईपी सुविधा
यह भी पढ़ें:पीजी में रह रहे छात्रों के लैपटॉप और मोबाइल चोरी,घटना सीसीटीवी में कैद
यह भी पढ़ें :नदी के क्षेत्रफल में बने मकानों का सत्यापन करेगा बाढ़ खंड विभाग,इसके बाद लगेगी परियोजना पर मुहर
यह भी पढ़ें: पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़, हाफ एनकाउंटर के दौरान किया गिरफ्तार