/young-bharat-news/media/media_files/2025/02/26/yJ2hP0sUMNBwkKVKuvKB.jpg)
पौधरोपण करते हुए लोग।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के तत्वावधान में महाशिवरात्रि के अवसर पर हिमगिरि कॉलोनी में स्थित अर्धनारीश्वर मन्दिर में दिव्य पौधे बेल और रुद्राक्ष का रोपण किया गया। पौध रोपण के समय मंदिर के पुजारी ने कहा कि किसी भी अवसर पर पौधरोपण करना एक अच्छी पहल है। हम सभी को पौधरोपण को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना चाहिए। पार्षद चंद्रभान सिंह गुर्जर ने कहा कि पौधे लगाने के लिए हमें अवसर तलाशने चाहिए, क्योंकि पौधे हमारे जीवन के लिए लाभकारी हैं। प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने कहा कि पर्यावरण को शुद्ध व स्वस्थ रखने के लिए वृक्ष ही मूलभूत संसाधन हैं।
यह भी पढ़ें: Moradabad: निगम में नौकरी दिलाने का झांसा देकर पैसे एठने वाला ठग,सलाखों के पीछे
यह जैव जगत का प्राण है, यह मानव जीवन को एक प्रकृति प्रदत्त साधन मिला है जो मानव जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। इसके बिना जीवन जीना संभव नहीं है। अतः हमें हर अवसर पर पौधे अवश्य लगाने चाहिए। समिति के कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने कहा कि महाशिवरात्रि भगवान शिव की आराधना का पावन पर्व है और रुद्राक्ष शिव का आशीर्वाद माना जाता है और इसकी उत्पत्ति स्वयं महादेव के आंसुओं से हुई है। ये पौधा न केवल आध्यात्मिक शांति प्रदान करता है बल्कि सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि भी लाता है।. इसलिये हमे सभी पर्व पौधा लगाकर मनाना चाहिए। इस अवसर पर पार्षद चंद्रभान सिंह गुर्जर ,मंदिर के पुजारी गोविंद मुरारी , सर्वेश शुक्ला , प्रवक्ता सुरेन्द्र कुमार वार्ष्णेय सहित प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप , सदस्य हरवेंद्र पाल , राजू सिंह , यशोदा दिवाकर ,रितिका सैनी , कनिष्का शर्मा , प्रवेश कुमारी , मीनाक्षी , प्रतीक्षा , आदित्य आदि उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें: समाज कल्याण विभाग: सरकार की आंख बेमिसाल, मुर्दों को दिखा रही जिंदा, लुट रहा सरकारी खजाना