Advertisment

Moradabad: मुरादाबाद में पुलिस प्रशासनिक फेरबदल, मझोला और कांठ को मिले नए थाना प्रभारी

Moradabad: जनपद में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। मझोला और कांठ थाने के प्रभारी बदले गए हैं, वहीं दो चौकी प्रभारियों की भी तैनाती की गई है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

फोटो थाना मझोला Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता।जनपद में पुलिस प्रशासन ने एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल किया है। मझोला और कांठ थाने के प्रभारी बदले गए हैं, वहीं दो चौकी प्रभारियों की भी तैनाती की गई है। आने वाले दिनों में कुछ और थानों में भी बदलाव की संभावना जताई जा रही है।

आने वाले दिनों में कुछ और थानों में भी तबादले हो सकते है 

एसएसपी सतपाल अंतिल ने सोमवार को पुलिस लाइन में तैनात इंस्पेक्टर रविंद्र कुमार को मझोला थाना का नया प्रभारी नियुक्त किया है। गौरतलब है कि मझोला थाने के पूर्व थाना प्रभारी रामप्रसाद शर्मा को बीते दिन डीआईजी मुरादाबाद मुनिराज-जी के आदेश पर निलंबित कर दिया गया था। उनके निलंबन के बाद यह सीट खाली चल रही थी। इसी क्रम में पुलिस लाइन में तैनात निरीक्षक सुदेशपाल सिंह को कांठ थाना प्रभारी बनाकर भेजा गया है। वहीं कांठ थाने के पूर्व प्रभारी विवेक शर्मा को लाइन हाजिर कर दिया गया है।

इसके साथ ही दो चौकी प्रभारियों की भी नई तैनाती की गई है। कस्बा कांठ चौकी प्रभारी योगेश कुमार को अब कांठ थाना में स्थानांतरित किया गया है। वहीं कांठ थाने में तैनात एसआई सुमित कुमार को कस्बा कांठ चौकी का नया प्रभारी बनाया गया है। पुलिस महकमे से जुड़े सूत्रों के मुताबिक आने वाले दिनों में कुछ और थानों में भी तबादले संभव हैं। इसके पीछे चुनावी तैयारियों और प्रशासनिक संतुलन को वजह बताया जा रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कनिष्ठ लिपिक और सहायक भर्ती परीक्षा आज, 30 केंद्रों पर 13,608 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

यह भी पढ़ें:14 साल बाद पत्नी 10 लाख की नकदी व जेवर लेकर फरार, पति ने जताया जान का खतरा

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने गो सेवा आयोग का हौसला बढ़ाते हुए, 6 महीने का काम बताया

Advertisment

यह भी पढ़ें:युवक ने चलती रोडवेज बस पर लगाई छलांग, प्रेम प्रसंग में नाकामी बनी वज

Advertisment
Advertisment