Advertisment

Moradabad: शब-ए-बारात को लेकर पुलिस अलर्ट,एसपी सिटी ने की संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की बैठक

मुरादाबाद में बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय में शहर के संभ्रात नागरिकों की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस का सहयोग करें।

author-image
Anupam Singh
एसपी सिटी 1

शब -ए- बारात को लेकर संभ्रांत लोगों के साथ बैठक करते एसपी सिटी ।

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

मुरादाबाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक नगर कार्यालय में शहर के संभ्रांत नागरिकों की एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक नगर कुमार रणविजय सिंह ने की। उन्होंने कहा कि पुलिस का सहयोग करें और शहर में किसी भी प्रकार की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

यह भी पढ़ें:Moradabad: अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका व  कनाडा को भा गया मुरादाबाद का उत्पाद

शब-ए-बारात इबादत की रात

नायब इमाम सैय्यद मुफ़्ती फहाद अली ने कहा कि शब-ए-बारात कोई त्योहार नहीं हैं, बल्कि यह इबादत की रात है। हम सभी लोगों को फ़ालतू सड़कों पर अपना समय बर्बाद न करके, उस परवरदिगार की इबादत में ध्यान लगाना चाहिए।बताया कि खुदा से अपने गुनाहों की माफ़ी तलाफ़ी करे अपने गुनाहों पर शर्मिंदा हो और इस इबादत की रात को बहुत क़ीमती रात समझे,जिस तरीक़े से हमारे कुछ नौजवान मोटरसाइकिलों पर स्टंटबाज़ी करते हैं, उस से भी परहेज करें।

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद रेलवे स्टेशन के सामने के गेस्ट हाउस में युवती से रेप

माता-पिता बच्चों को न दें गाड़ी

Advertisment

बैठक में देश के सभी माता-पिता से अपील कि कोई भी अपने बच्चे को मोटरसाइकिल,स्कूटी व कार ना दें, जिससे कहीं पर भी कोई भी अनहोनी होने की संभावना बने।

यह भी पढ़ें:Moradabad: ड्रोन से करें यूरिया का छिड़काव,सरकार दे रही 50 प्रतिशत सब्सिडी

प्रशासन का सहयोग करें लोग 

 बैठक में मौजूद सभी वक्ताओं एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह बातों को बेहद ख़ूबसूरती के साथ सुना और उस पर अमल करने के लिए सभी लोगों से अपील की है। सभी हमारे शहर के लोग इस इबादत की रात में इबादत करें। इस रात में मांगी गई दुआएं कबूल होती हैं अपने देश के लिए अपने शहर के लिए दुआ करें। खुदा हम सभी में आपसी भाईचारा प्यार मोहब्बत गंगा जमनी तहज़ीब क़ायम रहे और हमारा शहर ख़ुशहाल रहे।

Advertisment
Advertisment
Advertisment