Advertisment

Moradabad: कांवड़ यात्रा की सुरक्षा को लेकर पुलिस सतर्क, व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के निर्देश

Moradabad: पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र में सहसपुर बॉर्डर से लेकर कस्बा कांठ होते हुए छजलैट बॉर्डर तक कांवड़ यात्रा मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था सुधारने की बात कही गई है।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

कांवड़ यात्रा Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाताआगामी सावन माह में शुरू होने वाली कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए पुलिस प्रशासन ने तैयारियां तेज कर दी हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर पुलिस क्षेत्राधिकारी गौरव त्रिपाठी ने एसडीएम को पत्र भेजकर यात्रा मार्ग की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की मांग की है।

Advertisment

प्लास्टिक रिफ्लेक्टर पन्नी लगाने का निर्देश

पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा भेजे गए पत्र में सहसपुर बॉर्डर से लेकर कस्बा कांठ होते हुए छजलैट बॉर्डर तक कांवड़ यात्रा मार्ग पर प्रकाश व्यवस्था सुधारने की बात कही गई है। खासतौर पर विद्युत खंभों पर लाइट लगाने और लोहे के विद्युत पोलों पर प्लास्टिक रिफ्लेक्टर पन्नी लगाने का निर्देश दिया गया है, ताकि रात में भी कांवड़ियों को साफ रास्ता दिखाई दे सके। इसके अलावा नयागांव, कासमपुर तिराहा समेत अन्य प्रमुख स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे सुचारु रूप से चालू कराने को कहा गया है। सड़क किनारे झुके हुए विद्युत तार और ट्रांसफार्मर भी कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन सकते हैं। इन्हें समय रहते ऊपर उठाने और सुरक्षित बनाने की आवश्यकता बताई गई है।

यात्रा मार्ग पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरियर की व्यवस्था करने का भी सुझाव दिया गया है। गौरतलब है कि हर साल लाखों श्रद्धालु कांवड़ यात्रा में भाग लेते हैं, ऐसे में प्रशासन इस बार यात्रा को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए पहले से ही चौकसी बरत रहा है।

Advertisment

यह भी पढ़ें:दूसरे समुदाय में शादी करने पर युवती को भाई-मामा ने दी धमकी, मारपीट का आरोप, चार के खिलाफ केस दर्ज

यह भी पढ़ें:घर से लापता हुई किशोरी, सिम कार्ड ले गई साथ

यह भी पढ़ें:सरकारी नौकरी की तैयारी करने का कारण पति-पत्नी हुए अलग सात लाख में हुआ फैसला

Advertisment

यह भी पढ़ें:13 साल पुराने दुष्कर्म मामले में दोषी को 7 साल की सजा, ₹50 हजार जुर्माना

Advertisment
Advertisment