Advertisment

मुरादाबाद में लगातार मिल रहे हैं अज्ञात शव, पुलिस चुप

पिछले तीन दिनों में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि पहला मामला कटघर थाना क्षेत्र स्थित डियर पार्क का है, जहां तीन दिन पहले एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था।

author-image
Anupam Singh
deadbody
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।पिछले तीन दिनों में दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अज्ञात शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है। बता दें कि पहला मामला कटघर थाना क्षेत्र स्थित डियर पार्क का है, जहां तीन दिन पहले एक युवती का शव पेड़ से लटका हुआ मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। युवती के गले में दुपट्टा बंधा हुआ था। अभी तक उसकी पहचान नहीं हो सकी है, जिससे मामला रहस्यमयी बना हुआ है। अब सिविल लाइन्स थाना क्षेत्र के भटावली में अज्ञात शव मिलने से सनसनी फैल गई। शव पड़े होने की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने फोरेंसिक टीम के साथ साक्ष्य एकत्र किए और मृतक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक के गले में भी दुपट्टा बंधा हुआ मिला है।

आखिर कहां से आ रहे है यह शव

जनपद में तीन दिन के भीतर 2 अज्ञात शव मिले हैं, जिसमें एक युवती और एक युवक शामिल है। पुलिस द्वारा दोनों की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं, अभी तक पुलिस को कामयाबी नहीं मिली है। पुलिस सोशल मीडिया के माध्यम से दोनों की शिनाख्त का प्रयास कर रही है। बड़ा सवाल ये है कि आखिर ये लोग कौन हैं, और कहां के रहने वाले हैं, यहां उनका क्या काम हो सकता है, कहीं ऐसा तो नहीं किसी ने हत्या करके शव यहां फेंक दिया हो, क्योंकि इससे पहले भी कई घटनाएं ऐसी हुई हैं। फिलहाल पुलिस दोनों घटनाओं की गंभीरता से जांच कर रही है।

क्या बोले थाना प्रभारी

वहीं सिविल लाइन्स थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष सक्सेना ने बताया कि कांठ रोड स्थित भटावली में एक युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी,तत्काल मौके पर पहुंचकर फोरेंसिक टीम को भी बुलाया गया है,युवक की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। मृतक के शरीर पर चोटों के निशान मिले है।

यह भी पढ़ें:Forest news : केमिकल डालकर विहान बोर्ड प्राइवेट लिमिटेड ने सुखा दिया हरे पेड़ों को !

Advertisment

यह भी पढ़ें: व्यापारियों के समर्थन में उतरे विधायक, बोले अब नहीं चलेगा बुलडोजर

यह भी पढ़ें:सनी देओल की फिल्म जाट को लेकर मुरादाबाद में मचा गदर

यह भी पढ़ें: Moradabad: जोश में होश खो बैठे बीजेपी विधायक व समर्थक, नहीं लगाया हेलमेट

moradabad news in hindi moradabad news today latest moradabad news in hindi moradabad hindi samachar moradabad news
Advertisment
Advertisment