Advertisment

Moradabad News: आठ साल के लापता बच्चे की तलाश में जुटी पुलिस, सीसीटीवी फुटेज खंगाले

Moradabad News: एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मां की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। कटघर पुलिस ने इस मामले में तलाश के लिए दिनभर कार्य किया है

author-image
Narendra Singh
वाईबीएन

Photograph: (moradabad)

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता l  मुरादाबाद के कटघर क्षेत्र से चार दिनों से लापता आठ साल के बच्चे की तलाश में पुलिस ने रविवार को सीसीटीवी फुटेज खंगाले, लेकिन अभी तक कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों के कॉल डिटेल भी मंगाए हैं।

अर्श 28 अक्तूबर की शाम बकरी चराने जंगल गया था, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं आया

ताजपुर माफी नई बस्ती निवासी मो. शाहिद का बेटा अर्श 28 अक्तूबर की शाम बकरी चराने जंगल गया था, लेकिन देर शाम तक वह वापस नहीं आया। परिजनों ने बच्चे की तलाश शुरू की, लेकिन उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खंगाले और कुछ लोगों से पूछताछ की, लेकिन अभी तक कोई ठोस साक्ष्य नहीं मिला है।

एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि मां की तहरीर पर केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस बच्चे की तलाश में जुटी हुई है। कटघर पुलिस ने इस मामले में तलाश के लिए दिनभर कार्य किया है। बच्चे के नहीं मिलने से परिजनों का रोते-रोते बुरा हाल हो गया है l 

Advertisment

यह भी पढ़ें: बिलारी में गांधी पार्क पर दुकानें न बनाए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन

यह भी पढ़ें: कुंदरकी में भीषण सड़क हादसा: SDM और दरोगा की कारें टकराईं

यह भी पढ़ें:इकरा हसन बोलीं- देश में नफरत बढ़ी है, हमें लगता है कि आने वाला वक्त बेहतर होगा

यह भी पढ़ें: पांच साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 12 वर्षीय आरोपी गिरफ्तार

Advertisment
Advertisment
Advertisment