Advertisment

Moradabad: मुख्य सेविकाओं की पोस्टिंग अब होगी ऑनलाइन वरीयता के आधार पर

Moradabad: नवचयनित मुख्य सेविकाओं की तैनाती के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया।

author-image
Narendra Singh
वाईवीएन

महिला एवं बाल विकास विभाग Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता  नवचयनित मुख्य सेविकाओं की तैनाती के लिए महिला एवं बाल विकास विभाग ने ऑनलाइन पोर्टल जारी कर दिया है। जिला कार्यक्रम अधिकारी शैलेन्द्र कुमार राय ने बताया कि अभ्यर्थियों को अपनी जनपद वरीयताएं भरने के लिए विभाग द्वारा विकसित पोर्टल https://icdspreference.upsdc.gov.in पर लॉगिन करना होगा।

मोबाइल नंबर पर पुष्टिकरण हेतु एसएमएस भी भेजा जाएगा

अभ्यर्थी अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर पर प्राप्त ओटीपी के माध्यम से पोर्टल में प्रवेश करेंगे। यह पोर्टल 01 सितंबर 2025 से 07 सितंबर 2025 की मध्यरात्रि 12 बजे तक सक्रिय रहेगा। लॉगिन करने के बाद अभ्यर्थी को पोर्टल पर प्रदर्शित रिक्तियों में से अपनी वरीयता चुननी होगी। वरीयता भरने के बाद संबंधित मोबाइल नंबर पर पुष्टिकरण हेतु एसएमएस भी भेजा जाएगा।

राय ने बताया कि पोर्टल पर वरीयताओं को संशोधित करने का विकल्प उपलब्ध रहेगा, लेकिन एक बार विकल्प लॉक होने के बाद कोई बदलाव संभव नहीं होगा। वरीयता लॉक होने के बाद उम्मीदवार अपने जनपद वरीयता फार्म की प्रिंट कॉपी भी निकाल सकेंगे।

उन्होंने कहा कि जनपद का आवंटन अभ्यर्थियों की मेरिट और परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर किया जाएगा। यह प्रक्रिया सात कार्यदिवसों (01 से 09 सितंबर 2025) के भीतर पूरी कराई जाएगी।

Advertisment

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में महिला ने ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप; दर्ज करायी FIR

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में घर में घुसकर मारपीट,गंभीर चोटें आईं ; एसएसपी से गुहार के बाद दर्ज हुई रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:नगर पुलिस अधीक्षक ने जनसुनवाई में सुनी फरियादें, थाना स्तर पर ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के दिए निर्देश

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में पुलिस ने मुठभेड़ में अरेस्ट किए हर्षित ठाकुर मर्डर केस में पांच आरोपी

Advertisment
Advertisment