/young-bharat-news/media/media_files/2025/08/27/hggh-2025-08-27-07-00-20.jpg)
Photograph: (moradabad)
मुरादाबाद वाईबीएन संवाददाता मुरादाबाद में दीवान का बाजार उपकेंद्र से जुड़े लाल बाग और घोसी की पुलिया फीडर पर 27 अगस्त 2025 को विद्युत बंदी रहेगी। यह बंदी सुबह 6 बजे से 10 बजे तक रहेगी, जिसके दौरान लाल बाग फीडर के सभी उपभोक्ताओं तथा घोसी की पुलिया के गोकुल दास बिल्डिंग व कहारों के मंदिर से जुड़े उपभोक्ताओं की विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी।
विद्युत आपूर्ति में सुधार हो सके और भविष्य में बिजली की समस्या न हो
विद्युत अधिकारियों का कहना है कि, यह बंदी बिजनेस प्लान के अन्तर्गत 11 केवी जर्जर तार (कंडक्टर) बदलने के कार्य के लिए की जा रही है, जिससे विद्युत आपूर्ति में सुधार हो सके और भविष्य में बिजली की समस्या न हो। बत्ती गुल होने से लाल बाग फीडर के सभी उपभोक्ता, घोसी की पुलिया के गोकुल दास बिल्डिंग और कहारों के मंदिर से जुड़े उपभोक्ता प्रभावित होंगे।
आमजन से अनुरोध है कि इस दौरान सहयोग करें और असुविधा के लिए खेद है। देशहित में बिजली बचाएं।
विद्युत विभाग का कहना है कि, यदि आपको कोई समस्या आती है या अधिक जानकारी चाहिए, तो आप SDO - 5 टाउन हाल मुरादाबाद से संपर्क कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में लापरवाह स्कूल बस चालक ने युवक को मारी टक्कर, गंभीर रूप से घायल होने के बाद कोमा में पहुंचा
यह भी पढ़ें:IAS आंजनेय कुमार सिंह को मिला, 1 साल का एक्सटेंशन
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में नाबालिग लापता, युवक पर बहला-फुसलाकर भगाने का आरोप
यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कारोबार में साझेदारी के नाम पर लाखों रुपये हड़पे, विरोध पर फेंका केमिकल