Advertisment

प्रधानमंत्री आवास योजना की तारीख बढ़ी, जानें कब तक कर सकते हैं आवेदन

हर व्यक्ति सिर पर छत हो। इस परिकल्पना को साकार करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तारीख बढ़ी दी है। अब लोग 30 अप्रैल तक अपना आवेदन कर सकते हैं।

author-image
Anupam Singh
अअब
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद, वाईबीएन संवाददाता।

हर व्यक्ति सिर पर छत हो। इस परिकल्पना को साकार करने के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना की तारीख बढ़ी दी है। अब लोग 30 अप्रैल तक अपना आवेदन कर सकते हैं। इस कार्य में विभागीय टीम के साथ स्वयं के आवेदन की सहूलियत दी गई है। विभाग की ओर से इसके लिए ऐप बनाया गया है, जिसमें लोग स्वयं भी आवास की मांग कर सकते हैं। केंद्र सरकार की ओर से इस मद के लिए धन जारी किया जाता है। हर जरूरतमंद को छत देने के मकसद से इस योजना को शुरू किया गया है। 

जमीन खुद की होने पर मिलता है एक लाख 20 हजार

इस योजना के तहत सरकार की ओर से एक रूम सेट के लिए एक लाख बीस हजार रुपये की सहायता दी जाती है। पात्र ही इस योजना के निर्माण की एजेंसी है। यानि की पात्र के खाते में तीन अलग-अलग किस्तों में धन भेजा जाता है। अब शासन ने योजना में आवेदन की तिथि एक महीने बढ़ा दी है। विभाग और सेल्फ सर्वे में अब जक जिले में 28528 पात्रों की खोज हुई है। 11794 लोगों ने खुद अपने सर्वे के आधार पर घर बनवाने के लिए धन पाने का दावा किया है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के 20753 लोगों को इस योजना में संतृप्त किया जा चुका है।

Advertisment

क्या कहते हैं अधिकारी

पीडी ने निर्मल कुमार द्विवेदी ने बताया कि 30 अप्रैल के बाद आवेदन की असल तस्वीर आएगी। अब तक 28528 आवेदन मिले हैं। इसके बाद शासन की ओर से लक्ष्य तय किया जाएगा। उसके बाद लाभार्थी के खाते में तीन किस्तों में धन भेजा जाएगा। पहले 40 उसके बाद 70 और आखिर में 10 हजार रुपये भेजा जाएगा। आवेदक स्वयं मकान का निर्माण कराता है।

यह भी पढ़ें:महिलाओं की सुरक्षा पर सीएम गंभीर, मुरादाबाद पुलिस नहीं, पिकं बूथों पर लगा ताला

Advertisment

यह भी पढ़ें:Moradabad: नगर निगम खुद सबसे बड़ा बकायेदार, लोग पूछ रहे हैं कब जमा करेंगे नगर आयुक्त

यह भी पढ़ें:हवा में जहर घोल रही 34 ई-कचरा फैक्ट्रियां होंगी ध्वस्त,बोर्ड ने मांगी पीएसी की मदद

Advertisment
Advertisment