Advertisment

Moradabad: गलत ऑपरेशन से गर्भवती की जान गई, अस्पताल में बवाल

Moradabad: कटघर थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान 22 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया।

author-image
shivi sharma
वाईवीएन

Photograph: (Moradabad)

Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता। कटघर थाना क्षेत्र में एक निजी अस्पताल में डिलीवरी के दौरान 22 वर्षीय गर्भवती महिला की मौत हो गई। इस घटना के बाद अस्पताल परिसर में परिजनों ने जमकर हंगामा किया और अस्पताल स्टाफ पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया। मृतका के परिजनों का कहना है कि डॉक्टरों ने जल्दबाजी और गलत तरीके से ऑपरेशन किया, जिससे लगातार ब्लीडिंग होती रही और शिवानी की मौत हो गई।

ऑपरेशन के बाद शिवानी की तबीयत बिगड़ती चली गई

मामला शुक्रवार दोपहर लगभग 2 बजे का है। गुलाब बाड़ी स्थित फ्रूट मंडी के निवासी सोनू सैनी ने अपनी गर्भवती पत्नी शिवानी को प्रसव के लिए नवीन हॉस्पिटल, प्रिंस रोड में भर्ती कराया था। परिजनों का कहना है कि अस्पताल प्रशासन ने महिला को भर्ती करने के महज 10 मिनट बाद ही ऑपरेशन थिएटर में ले जाकर सर्जरी शुरू कर दी, जबकि न तो महिला की पूरी जांच की गई और न ही किसी वरिष्ठ डॉक्टर से परामर्श लिया गया। परिजनों ने आरोप लगाया कि ऑपरेशन के बाद शिवानी की तबीयत बिगड़ती चली गई, लेकिन अस्पताल स्टाफ ने समय रहते इलाज में लापरवाही बरती। काफी देर तक महिला ब्लीडिंग से जूझती रही और बाद में उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल में हंगामा करते हुए डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया।

शिवानी की मौत की सूचना मिलने के बाद उसके मायके पक्ष के लोग भी अस्पताल पहुंचे और उन्होंने भी लापरवाही को लेकर कड़ा ऐतराज जताया। परिजनों की मांग है कि इस मामले में अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ FIR दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाए। फिलहाल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। अस्पताल प्रबंधन की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस अस्पताल में पहले भी इलाज में लापरवाही की शिकायतें सामने आती रही हैं। 

यह भी पढ़ें:मुरादाबाद में कनिष्ठ लिपिक और सहायक भर्ती परीक्षा आज, 30 केंद्रों पर 13,608 अभ्यर्थी देंगे परीक्षा

Advertisment

यह भी पढ़ें:14 साल बाद पत्नी 10 लाख की नकदी व जेवर लेकर फरार, पति ने जताया जान का खतरा

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री ने गो सेवा आयोग का हौसला बढ़ाते हुए, 6 महीने का काम बताया

यह भी पढ़ें: युवक ने चलती रोडवेज बस पर लगाई छलांग, प्रेम प्रसंग में नाकामी बनी वजह

Advertisment
Advertisment