/young-bharat-news/media/media_files/2025/07/13/1000424370-2025-07-13-13-05-42.jpg)
वाटरप्रूफ टेंट Photograph: (Moradabad)
मुरादाबाद वाईवीएन संवाददाता सावन माह में कांवड़ यात्रा के दौरान बढ़ती भीड़ और मौसम की चुनौतियों को देखते हुए प्रशासन सक्रिय हो गया है। लगातार हो रही बारिश से कांवड़ियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए पुलिस ने विशेष इंतजाम किए हैं। कांवड़ मार्गों पर कुल नौ स्थानों पर वाटरप्रूफ टेंट लगाए गए हैं, जिनमें बैठने की व्यवस्था के साथ-साथ शुद्ध पेयजल और भोजन की सुविधा भी उपलब्ध कराई गई है।
कांठ रोड, दिल्ली रोड और रामपुर रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए
इन टेंटों में कांवड़ यात्री विश्राम कर सकें और बारिश से बचाव पा सकें, इसका विशेष ध्यान रखा गया है। टेंटों की निगरानी और संचालन के लिए संबंधित थानों की पुलिस को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके साथ ही सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए कांठ रोड, दिल्ली रोड और रामपुर रोड पर सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। इन कैमरों को कंट्रोल रूम से जोड़ दिया गया है, जहां से हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। किसी भी आपात स्थिति में तत्काल एक्शन लिया जा सके, इसके लिए कंट्रोल रूम में पर्याप्त स्टाफ तैनात किया गया है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि कांवड़ यात्रा शांतिपूर्ण और सुरक्षित तरीके से संपन्न हो, इसके लिए प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। यात्रियों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए लगातार गश्त और निगरानी की जा रही है।
यह भी पढ़ें:शनिवार को इन इलाकों में रहेगी बिजली कटौती, तीन शिफ्ट में होगा लाइन मेंटेनेंस
यह भी पढ़ें:प्रेमिका के घरवालो ने शादी से किया इंकार, युवक ने खाया जहर
यह भी पढ़ें:युवती ने वीडियो में कहा अपनी मर्जी से अपनाया इस्लाम, परिवार और हिंदू संगठनों ने जताई आपत्ति